PWD विभाग की बड़ी कार्रवाई…! एक EE और दो SDO निलंबित…

PWD विभाग की बड़ी कार्रवाई…! एक EE और दो SDO निलंबित…

बीजापुर :- लोक निर्माण विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बीजापुर जिले में सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद एक कार्यपालन अभियंता (EE) और दो उप मंडल अधिकारियों (SDO) को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, बीजापुर के नेलसनार–कोडोली–मिरतुल–गंगालुर मार्ग के निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें……चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से मिले ₹250 करोड़…EOW की चार्जशीट – unique 24 news

इस मामले में सुकमा के EE हरनारायण पात्र, बीजापुर के SDO प्रमोद सिंह तंवर और SDO संतोष दास को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, पूरे मामले को गंभीर मानते हुए गंगालूर थाने में FIR भी दर्ज कराई गई है।

लोक निर्माण विभाग की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, आगे भी जांच जारी रहेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग