गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे ने किया 1300 समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे ने किया 1300 समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

वेब-डेस्क :- नए साल, महाकुंभ और होली की छुट्टियों के बाद अब भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों की तैयारी शुरु कर दी है। यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है। रेलवे के वेस्टर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे ने अलग-अलग बयान देकर बताया कि इस दौरान रेलवे करीब 1300 समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने वाला है। इसमें वेस्टर्न रेलवे करीब 930 और सेंट्रल रेलवे करीब 356 ट्रेनों को चलाने वाली है।

यह भी पढ़े …

उर्फी जावेद बनीं यूट्यूबर फैशन, और बोल्ड एक्सपेरिमेंट्स का नया मंच!

वेस्टर्न रेलवे की तरफ से गर्मी की छुट्टियों के दौरान रेलवे की तरफ से 29 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को 930 फेरे चलाए जा रहे हैं। इनमें से मुख्य रूप से 16 जोड़ी ट्रेनों के 376 फेरे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान राज्यों के लिए, जबकि 07 जोड़ी ट्रेनों के 140 फेरे पूर्वी राज्यों जैसे बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए चलाए जा रहे हैं। इसी तरह 02 जोड़ी ट्रेनों के 106 फेरे तेलंगाना और कर्नाटक राज्यों के लिए चलाए जा रहे हैं। उधना (सूरत क्षेत्र) के यात्रियों की सुविधा के लिए 06 जोड़ी ओरिजनेटिंग स्पेशल ट्रेनों के 192 फेरे चलाए जा रहे हैं, जबकि 14 जोड़ी ट्रेनों के 348 फेरे उधना या भेस्तान से होकर चलाए जा रहे हैं।

इसी प्रकार गुजरात के अन्य स्टेशनों जैसे अहमदाबाद, गांधीधाम, वडोदरा, वलसाड, राजकोट, भावनगर टर्मिनस आदि से 16 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। गर्मी में यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों में लगभग 300 जनरल सेकंड क्लास कोच जोड़े गए हैं।

भीड़ कंट्रोल करने के लिए किया समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान 

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि पैसेंजर्स की इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने पहले से ही 332 समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई और हजूर साहिब नांदेड़ के बीच 24 अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा. इसके साथ ही समर स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 356 हो गई है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (50 ट्रिप), सीएसएमटी-करमाली-सीएसएमटी (18 ट्रिप), एलटीटी-करमाली-एलटीटी (18 ट्रिप), एलटीटी-नांदेड़-एलटीटी (24 ट्रिप), एलटीटी-तिरुवनंतपुरम-एलटीटी (18 ट्रिप) जैसे रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पुणे-नागपुर और दौंड-कलबुर्गी रूट पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 5 अप्रैल से 29 जून तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए आरक्षण 24 मार्च से शुरू हो गए है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News देश दुनियां