रायपुर ब्राइट फाउंडेशन ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

रायपुर ब्राइट फाउंडेशन ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

रायपुर :- रायपुर ब्राइट फाउंडेशन की ओर से दिनांक 14 से 17 जुलाई तक चार दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां विभिन्न प्रकार की हुई स्वास्थ्य जांच में 1140 छात्र -छात्रायें लाभान्वित हुए।

फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि बोर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल, दृष्टि नेत्रालय एवं डॉ. शिवम् दुबे के सहयोग से कुसुम ताई दाबके पाठशाला तथा माधवराव सप्रे स्कूल में मेडिकल कैंप लगाया गया जहां गायनिक, आई टेस्ट, ब्लड टेस्ट व डेंटल के साथ ही बच्चों की जनरल चेकअप की गई जिसमें 55 बच्चों में विभिन्न प्रकार की शारीरिक कमियां पाई गई जिन्हें पहचान कर निराकरण हेतु चिकित्सा टीम द्वारा सलाह दी गई।

यह भी पढ़ें….शासकीय शालाओं की स्वच्छता को लेकर डा. वर्णिका शर्मा नाराज – unique 24 news

स्वास्थ्य शिविर के समापन अवसर पर स्वामी विवेकानंद वार्ड के पार्षद व जोन -4 के अध्यक्ष मुरली शर्मा पहुंचे जिन्होंने अपने संबोधन में शिविर की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों को निरोगी व स्वस्थ रहने के लिए अपने पैरों को गरम.. पेट को नरम.. तथा दिमाग को ठंडा रखने का सूत्र बताते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेल, व्यायाम व योग को भी अपने दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया।

इस पूरे आयोजन में ब्राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ,प्रवक्ता चेतन चंदेल, महासचिव अनघा करकसे, दमयंती देशपांडे, अंजली शितूत, रामभरोसा अग्रवाल, सप्रे शाला की प्राचार्या डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव, कुसुम ताई दाबके के प्रधान पाठक जितेंद्र सेन सहित स्वास्थ्य टीम में शामिल डॉ. विनय बद्ध ,डॉ. नूपूर खंडेलवाल, डॉ. शिवम दुबे, डॉ. विनय सिंह तथा मनोज रंगदारी का सराहनीय योगदान रहा। अंत में सभी को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर