Site icon unique 24 news

जेल के अंदर कैदी का फोटोशूट: आरोपी ने व्यायाम करते हुए बनाया Video

रायपुर :- राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल से कैदी के जिम करते हुए वीडियो और फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल महानिदेशक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सहायक जेल अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप को निलंबित कर दिया है।

ये है पूरा मामला….

रायपुर सेंट्रल जेल में बंद एनडीपीएस एक्ट और हत्या के आरोपी रशीद अली उर्फ राजा बैजड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जेल के अंदर जिम करते और सेल्फी लेते नजर आ रहा है। वायरल वीडियो बैरक नंबर 15 का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े … IPS पति पर पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप…! दर्ज किए 41 पन्नों में सबूत – unique 24 news

वीडियो 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच का है। दावा है कि कैदी ने जेल के अंदर से अपने किसी रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया और उसी दौरान खुद का वीडियो रिकॉर्ड करवाया। रशीद अली पिछले तीन महीनों से जेल में बंद है, फिर भी उसके पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा होना जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

जेल सुरक्षा पर उठे सवाल

कैदी द्वारा जेल के अंदर से लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो अपलोड करना यह दर्शाता है कि जेल के अंदर मोबाइल, इंटरनेट और रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हैं।

इस लापरवाही के लिए सहायक जेल अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप, जिन्हें 19 जुलाई 2025 को पदभार सौंपा गया था, को कर्तव्य के प्रति उदासीनता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्रशासन सख्त, जांच जारी

जेल डीजी ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में आगे और भी जिम्मेदारों (Raipur Central Jail) पर कार्रवाई होगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है और जेल के सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर नए निर्देश जारी किए जा सकते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version