Site icon unique 24 news

रायपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कई होटल और बिल्डिंग सील

 राजधानी रायपुर  :- रायपुर नगर निगम के जोन 10 राजस्व विभाग की टीम ने वार्ड 54 में बड़े बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से संपत्तिकर बकाया रहने और बार-बार नोटिस देने के बावजूद भुगतान न करने पर प्रशासन ने सीलिंग की कार्यवाही की।

श्रीराम कंस्ट्रक्शन फर्म सील बोरियाखुर्द स्थित श्रीराम कंस्ट्रक्शन फर्म पर 10 लाख 17 हजार 15 रुपये का संपत्तिकर बकाया था। निगम द्वारा कई बार डिमांड बिल और अंतिम नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया, जिसके चलते इसे सील कर दिया गया।

यह भी पढ़े …. गूगल मैसेज में आया AI स्पैम डिटेक्टर, अब यूजर्स सो सकेंगे चैन की नींद – unique 24 news

प्रोग्रेसिव पॉइंट होटल और हंट ड्राइव सील नगर निगम ने प्रोग्रेसिव पॉइंट होटल हंट ड्राइव और मोनिका रियल बिल्डकॉम को भी सील कर दिया। इन पर क्रमशः 33 लाख 37 हजार 118 रुपये का संपत्तिकर बकाया था। अगले 3 दिन में भुगतान न करने पर होगी कार्रवाई जोन 10 की टीम ने धमतरी रोड स्थित कलर्स मॉल के सामने पारेख शो रूम संचालक को 8 लाख 79 हजार 111 रुपये की बकाया राशि 3 दिनों के भीतर जमा करने की चेतावनी दी है।

इसी प्रकार, होटल उत्सव रेजीडेंसी और कोल्ड रेस्टोरेंट, तेलीबांधा चौक के संचालक देवेन्द्र सिंह को भी 11 लाख 89 हजार 312 रुपये के बकाया कर का भुगतान करने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समय सीमा में बकाया कर जमा नहीं किया जाता, तो संबंधित संपत्तियों पर भी सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version