Site icon unique 24 news

रायपुर-नवा रायपुर-अभनपुर-केंद्री मेमू लोकल का टाइम टेबल जारी

वेब-डेस्क :- रायपुर-नवा रायपुर-अभनपुर-केंद्री के बीच मेमू लोकल ट्रेन का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। यह ट्रेन मंदिर हसौद से केंद्री तक 15.86 किमी की दूरी 80 किमी प्रति घंटे की गति से तय करेगी, जबकि केंद्री से अभनपुर तक 5.58 किमी की दूरी 50 किमी प्रति घंटे की गति से तय होगी।

शुभारंभ और परिचालन व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को मोहभट्ठा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। अभनपुर में इस अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मेमू स्पेशल ट्रेन 30 मार्च को दोपहर 3:30 बजे अभनपुर से रवाना होगी और 4:55 बजे रायपुर पहुंचेगी।

प्रमुख ट्रेन सेवाएं और टाइम टेबल

1. गाड़ी संख्या 68760 (रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन)

प्रस्थान: रायपुर से 9:00 बजे

मंदिर हसौद: 9:18 बजे

सीबीडी: 9:32 बजे

केंद्री: 9:50 बजे

अभनपुर: 10:10 बजे

यह भी पढ़े ….. खास शख्सियत के लिए खास प्रावधान, एयरपोर्ट पर नहीं होती है सुरक्षा जांच – unique 24 news

2. गाड़ी संख्या 68761 (अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन)

प्रस्थान: अभनपुर से 10:20 बजे

केंद्री: 10:28 बजे

सीबीडी: 10:42 बजे

मंदिर हसौद: 11:00 बजे

रायपुर: 11:45 बजे

3. गाड़ी संख्या 68762 (रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन)

प्रस्थान: रायपुर से 16:20 बजे

मंदिर हसौद: 16:38 बजे

सीबीडी: 16:52 बजे

केंद्री: 17:10 बजे

अभनपुर: 17:30 बजे

 

4. गाड़ी संख्या 68763 (अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन)

प्रस्थान: अभनपुर से 18:10 बजे

केंद्री: 18:18 बजे

सीबीडी: 18:32 बजे

मंदिर हसौद: 18:45 बजे

रायपुर: 19:20 बजे

आधुनिक सुविधाओं से लैस सीबीडी स्टेशन:- सीबीडी रेलवे स्टेशन को नए रामपुर अटल नगर में आधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यह रेल सेवा स्थानीय यात्रियों और उद्योगपतियों के लिए यात्रा को सुविधाजनक और तेज बनाएगी।

यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सेवाएं

इस रेल सेवा से रायपुर और अभनपुर के बीच यात्रा करना आसान होगा। इसके साथ ही सीबीडी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं भी मिलेंगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version