रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चर्चित स्पा लूट मामले में अब एक नया और सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कथित तौर पर देह व्यापार और पैसों के लेन-देन का जिक्र है।

इन वायरल चैट्स ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इन संदेशों में ग्राहकों से डीलिंग और रकम तय करने जैसी बातें सामने आ रही हैं। हालांकि, अब तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच अधिकारी वायरल सामग्री की सत्यता की पुष्टि में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें…. प्रेमी को जिंदा जलाया…लिव-इन पार्टनर और EX बॉयफ्रेंड गिरफ्तार – unique 24 news
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी स्पा संचालक ने करीब 20 लोगों पर 1 लाख 20 हजार रुपये लूटने के आरोप लगाए थे। उसी घटना के बाद अब सामने आईं ये नई जानकारियां मामले को और ज्यादा जटिल बना रही हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस पूरे घटनाक्रम की पुनः जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में आधिकारिक अपडेट जारी किया जा सकता है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

