रमन सिंह-राजेश मूणत ने किया नूतन वर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन
रायपुर। आज शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय, रायपुर में विधानसभा के नूतन वर्ष 2025 के कैलेंडर एवं डायरी का विमोचन किया। इस अवसर पर रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत सहित विधानसभा के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…CG BREAKING: महापौर की जगह कलेक्टर संभालेंगे निगम का जिम्मा
आज शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय, रायपुर में विधानसभा के नूतन वर्ष 2025 के कैलेंडर एवं डायरी का विमोचन किया।
इस अवसर पर रायपुर पश्चिम विधायक श्री @RajeshMunat जी सहित विधानसभा के अधिकारीगण उपस्थित रहे। pic.twitter.com/47dfxuxh60
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 1, 2025
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….