रायपुर:- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस विभाग में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी पर संगीन आरोप लगे हैं। एक महिला ने बलरामपुर में पदस्थ एसडीओपी याकूब मेमन के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि घटना रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र की है, जहां उस समय याकूब मेमन डीएसपी पद पर कार्यरत थे। महिला का आरोप है कि उसने रायपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया।
IG के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई FIR
FIR दर्ज न होने पर महिला सरगुजा पहुंची और IG स्तर पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जीरो पर अपराध दर्ज कर केस डायरी रायपुर ट्रांसफर कर दी है। अब यह मामला रायपुर पुलिस के पास जांच हेतु भेजा गया है।
यह भी पढ़े ..छत्तीसगढ़ के कई जिलों के कई अफसरों को किया तबादला .. यहां देखें List – unique 24 news
महिला का आरोप
महिला का आरोप है कि, याकूब मेमन ने दुष्कर्म किया और उसे ब्लैकमेल करता रहा। रायपुर में शिकायत नहीं सुनी गई, इसलिए सरगुजा में दर्ज कराई रिपोर्ट। पुलिस की लापरवाही से महिला को इंसाफ पाने के लिए जिलों के चक्कर काटने पड़े।
आरोप लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप
एसडीओपी जैसे उच्च पद पर तैनात अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।अब रायपुर पुलिस को केस की जांच कर साक्ष्य जुटाने और कानूनी कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

