वेब-डेस्क :- काम में व्यस्त होने के कारण लोग अपने लिए हंसने-हंसाने का समय नहीं निकाल पाते हैं। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। हंसने से तनाव दूर रहता है और सेहत अच्छी रहती है। साथ ही तनाव से होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकता है। ऐसे में जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार साबित होते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप ठहाके लगाने लगेंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
पत्नी- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि ‘ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर’
ये किसके लिये लिखते हो ?
पति- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो…
साली जीजा से- साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
जीजा- ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।
रोहन- शराब पीते पीते रोने लगा।
मोहन- क्या हुआ… रो क्यों रहे हो?
रोहन- यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा…
यह भी पढ़े …
प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार से अयोध्या की उड़ान सेवा को दिखाई हरी झंडी
एग्जाम हॉल में मिंकू चुपचाप बैठा था।
टीचर- तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?
मिंकू- कुछ आ ही नहीं रहा।
टीचर- अरे कुछ तो आ ही रहा होगा।
मिंकू- हां।
टीचर- क्या?
मिंकू- रोना।
भिखारी- पहले आप 10-10 रुपये देते थे अब सिर्फ 1 रुपये का सिक्का?
रमेश- बाबा पहले मैं कुंवारा था अब शादीशुदा हूं
भिखारी- शर्म नहीं आती मेरे पैसों से अपने बीवी-बच्चों को पाल रहा है….
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….