रायपुर :- रायपुर सदर बाजार स्तिथ जैन मंदिर के पीछे महावीर भवन के पास राजधानी पैलेस में एक बड़े सर्राफा व्यापारी से हुई लूट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। कुछ अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी के हाथ-पैर बंधकर लगभग 86 किलो चांदी के जेवरात छीन लिए।
यह भी पढ़े …Red Alert: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट…भारी बारिश का खतरा – unique 24 news
घटना के समय सर्राफा व्यापारी अकेले थे, तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर उसके साथ मारपीट की और बड़ी संख्या में कीमती चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी गई है और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके। लूट की यह वारदात इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपितों को पकड़कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….