वेब-डेस्क :- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति से हैरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि एमएस धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी क्यों कर रहे हैं। 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को 50 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। वॉटसन को यह भी लगता है कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पारी की शुरुआत करनी चाहिए थी।
‘धोनी को देखने सब आते हैं’
रविचंद्रन अश्विन को धोनी से पहले भेजा गया। वह खुद नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए, लेकिन यह प्रयास बेकार गया क्योंकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। धोनी के क्रीज पर आने से पहले ही मैच लगभग खत्म हो चुका था। वॉटसन ने कहा, ‘यही वह चीज है जिसे देखने के लिए सीएसके के फैंस आते हैं, धोनी की 16 गेंदों पर 30 रन की पारी।’
यह भी पढ़ें..
चोपड़ा ने यह भी बताया कि धोनी को क्या अलग बनाता है। उन्होंने कहा, ‘शानदार विकेटकीपिंग! खेल में सबसे तेज हाथ। जब हम विकेट के पीछे गति की बात करते हैं, तो धोनी अब भी उसकी परिभाषा हैं। हम हमेशा कहते हैं कि घर पर ऐसा करने की कोशिश मत करो क्योंकि धोनी जो भी करते हैं वह वास्तव में अनूठा है। दुनिया में केवल एक ही खिलाड़ी है जो इस तरह की स्टंपिंग इतनी सटीकता से कर सकता है और वह एमएस धोनी हैं।’ सीएसके ने अब तक एक मैच जीता है और एक हारा है। उनका अगला मुकाबला रविवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स से होगा।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….