सचिन तेंदुलकर की एयरफोर्स में किस पद पर है नियुक्ति,कितनी है सैलरी ?

सचिन तेंदुलकर की एयरफोर्स में किस पद पर है नियुक्ति,कितनी है सैलरी ?

नेशनल डेस्क :- भारत में सचिन तेंदुलकर को सिर्फ क्रिकेट मैदान पर ही नहीं, बल्कि देश की सेवा और सम्मान के लिए भी अलग पहचान मिली है | भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को देश ने न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि वंदनीय योगदान के लिए हमेशा सराहा है | भारतीय वायुसेना उन्हें यह सम्मान दिया है |

यह भी पढ़े …पुतिन के जलजले के आगे टिक नहीं पाए ट्रंप – unique 24 news

आपको बता दें की सचिन तेंदुलकर को एयरफोर्स ने Honorary Group Captain का पद दिया है | यह पद वायुसेना में कर्नल के बराबर होता है और इसे पाने का मतलब सिर्फ रैंक या टाइटल नहीं बल्कि देश के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी को दर्शाता है |

सन 2010 में यह सम्मान सचिन को उनके क्रिकेट करियर और देशभक्ति के लिए प्रदान किया गया | यह किसी प्रशिक्षण या पायलट के तौर पर नियुक्ति नहीं है, बल्कि यह एक Honorary पद है | यानि, सचिन तेंदुलकर को असली एयरफोर्स के कामकाज में शामिल नहीं किया गया और न ही उन्हें इस पद के लिए नियमित सैलरी या भत्ते मिलते हैं | वे इस पद के माध्यम से वायुसेना के ब्रांड एम्बेसडर की तरह देश और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहते हैं |

हालांकि अक्सर लोग पूछते हैं कि इस पद पर होने के बाद सचिन को सैलरी कितनी मिलती है और क्या उन्हें 8वें वेतन आयोग से फायदा होगा | इसका साफ जवाब है कि किसी भी तरह की सरकारी तनख्वाह या भत्ता उन्हें नहीं मिलता है | 8वें वेतन आयोग के लाभ केवल असली commissioned अधिकारियों के लिए होते हैं, जो नियमित रूप से वायुसेना में कार्यरत होते हैं | चूंकि सचिन का पद honorary है तो वेतन आयोग उनके लिए लागू नहीं होता है |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खबर जरा हटके देश दुनियां