संजू सैमसन हो सकते हैं एश‍िया कप प्लेइंग इलेवन से बाहर…

संजू सैमसन हो सकते हैं एश‍िया कप प्लेइंग इलेवन से बाहर…

खेल डेस्क :- साल 2020 में गौतम गंभीर ने एक पोस्ट किया था और लिखा था कि संजू सैमसन भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. वहीं उनको बेस्ट यंग बैटर भी कहा था. गंभीर ने पोस्ट में यह भी लिखा था कि क्या कोई ड‍िबेट के ल‍िए तैयार है?
2025 में अब एश‍िया कप के ल‍िए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो संजू सैमसन के प्लेइंग 11 होने पर सवाल हैं. हालांकि 30 साल के संजू सैमसन टीम में जरूर चुने गए हैं. इससे पहले हुए टी20 मैचों में भारत की ओर से ओपन‍िंग कर रहे थे.
अजीत अगरकर ने मंगलवार (19 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि संजू सैमसन की T20 टीम में जगह सिर्फ इसलिए थी क्योंकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल मौजूद नहीं थे. ऐसे में एक इशारा यह भी कि शुभमन गिल अभ‍िषेक शर्मा संग ओपन करते दिख सकते हैं या वो ऊपरी क्रम में खेल सकते हैं. शुभमन गिल अब टीम इंड‍िया के एश‍िया कप में उपकप्तान होंगे, जो अक्षर पटेल की जगह लेंगे.
दरअसल, संजू का हाल‍िया टी20 फॉर्म थोड़ा गड़बड़ रहा है. उन्होंने प‍िछली 5 टी20 पार‍ियों में 51 रन बनाए थे. लेकिन उससे पहले खेली गई 5 पार‍ियों में उन्होंने 3 शतक भी जड़े थे. यानी एक बात साफ है कि संजू जब चलते हैं तो उनका बल्ला गरजता है.

यह भी पढ़े …एशिया कप: सूर्यकुमार यादव और अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू – unique 24 news
अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को लेकर कहा कि शुभमन गिल के अंदर लीडरश‍िप क्वाल‍िटी है. इंग्लैंड में उनका फॉर्म शानदार था. क्या एश‍िया कप में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं, इस पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि इसका फैसला कप्तान (सूर्यकुमार यादव) और कोच (गौतम गंभीर) करेंगे. अगरकर ने कहा जब टीम दुबई पहुंचेगी तो स्थिति और साफ होगी, अभी टीम के पास कई ऑप्शन हैं. चीफ सेलेक्टर ने कहा- गिल पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं, और संजू भी अच्छा खेल रहे हैं. इनके साथ अभिषेक भी एक मजबूत विकल्प हैं.
सूर्यकुमार यादव ने भी किया समर्थन
टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल के उपकप्तान बनने का समर्थन किया है. सूर्या ने कहा- टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद जब भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी तो वो इस फॉर्मेट (टी20) में उपकप्तान थे. इस दौरान वो टेस्ट क्रिकेट खेलने में बिजी हो गए, बाद में उनको टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन वो हमेशा से ही स्क्वॉड में थे.
संजू क्यों पड़ेंगे गिल पर भारी?
सैमसन को टॉप 3 ऑर्डर पर ही बल्लेबाजी रास आती है, जहां उनके लिए जगह बनना मुश्किल है. अभिषेक शर्मा का क्रम लगभग तय लग रहा है और लेफ्ट-राइट कॉम्ब‍िनेशन से दूसरे छोर पर गिल होंगे.
वर्ल्ड कप से सिर्फ छह महीने पहले गिल को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया जाना इस बात का संकेत है कि भारतीय क्रिकेट भविष्य में भी हर प्रारूप के लिए एक ही कप्तान की नीति पर कायम रहने वाला है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News खेल समाचार