AAP ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि महराज मालिक को जम्मू कश्मीर AAP का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। मनीष सिसोदिया को पंजाब AAP का प्रभारी और गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया है। कुल मिलाकर 4 राज्यों में प्रभारी की नियुक्ति की गई है और 2 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष की मंजूरी दी गई है।
सौरभ भारद्वाज ने इस पद की जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि वह पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए काम करेंगे। भारद्वाज ने कहा, “हार के बाद संगठन का निर्माण करना अपेक्षाकृत सरल होता है, क्योंकि जीत के समय कई लोग आपके साथ जुड़ते हैं। असली साथी वही होते हैं जो कठिन समय में भी साथ रहते हैं, जैसे कि 24 कैरेट सोना, जो पीतल से अलग करना आसान होता है। सौरभ भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता पार्टी के संगठन का विस्तार करना होगी, क्योंकि चुनाव आते-जाते रहते हैं।”
यह भी पढ़े …Grok के बिगड़े बोल! सरकार ने लिया एक्शन, एक्स से मांगा जवाब – unique 24 news
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….
All Rights Reserved By unique24cg | Design & develop by Unique Media Vision