दूसरे राउंड की NEET UG काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

दूसरे राउंड की NEET UG काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

वेब-डेस्क :- मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2025 की काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। नई तिथियों के अनुसार, अब उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 तक दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए अपनी पसंद दर्ज कर सकते हैं। विकल्प लॉक करने की सुविधा 14 से 15 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।

दूसरे चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया का परिणाम 17 सितंबर को घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को इस दौर में सीटें मिलेंगी, उन्हें 18 से 25 सितंबर 2025 तक रिपोर्टिंग और दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वहीं, तीसरे चरण की काउंसलिंग 29 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्तूबर 2025 तक चलेगी।

इससे पहले MCC ने चरण-2 सीट मैट्रिक्स में 197 नई सीटें जोड़े जाने और एनआरआई (NRI) दस्तावेज़ों के सत्यापन के चलते काउंसलिंग की अवधि बढ़ाई थी। हालांकि, उस समय संशोधित तिथियां घोषित नहीं की गई थीं।

हाल ही में 197 सीटों का हुआ इजाफा
जो उम्मीदवार पहले ही अपनी पसंद जमा कर चुके हैं, वे अब नई जोड़ी गई सीटों को भी अपनी सूची में शामिल कर सकते हैं। पहले दौर के बाद जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार, कुल 1,134 नई सीटें एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा, 7,088 वर्चुअल रिक्त सीटें और 13,501 स्पष्ट रिक्त सीटें एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) कोर्सों में उपलब्ध हैं। इनमें हाल ही में जोड़ी गई 197 सीटें शामिल नहीं हैं।

यह भी पढ़े … पीएम ने मणिपुर में की शांति की अपील – unique 24 news

संशोधित कार्यक्रम

राउंड 2
चॉइस फिलिंग: 5 सितंबर से 15 सितंबर 2025
चॉइस लॉकिंग: 14 सितंबर दोपहर 1 बजे से 15 सितंबर सुबह 8 बजे तक
सीट आवंटन प्रक्रिया: 15 से 16 सितंबर 2025
परिणाम व संस्थानों द्वारा डेटा सत्यापन: 17 सितंबर 2025
रिपोर्टिंग/जॉइनिंग: 18 से 25 सितंबर 2025

राउंड 3
टेंटेटिव सीट मैट्रिक्स का सत्यापन: 27 से 28 सितंबर 2025
पंजीकरण/शुल्क भुगतान: 29 सितंबर से 5 अक्तूबर 2025 (शुल्क भुगतान 5 अक्तूबर दोपहर 3 बजे/रात 11:55 बजे तक)
चॉइस फिलिंग: 30 सितंबर से 5 अक्तूबर 2025
चॉइस लॉकिंग: 5 अक्तूबर शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक
सीट आवंटन प्रक्रिया: 6 से 7 अक्तूबर 2025
परिणाम व डेटा सत्यापन: 8 अक्तूबर 2025
रिपोर्टिंग/जॉइनिंग: 9 से 17 अक्तूबर 2025

उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर संशोधित शेड्यूल देख सकते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News देश दुनियां शिक्षा परीक्षा और रोजगार