650 करोड़ के GST घोटाले में आया सीमा-सचिन का नाम

650 करोड़ के GST घोटाले में आया सीमा-सचिन का नाम

वेब-डेस्क :- केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब 650 करोड़ रुपए के “Input Tax Credit” के फर्जी संस्थागत लाभ लेने के आरोप में दिल्ली, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना समेत कई स्थानों पर गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन किया। ईडी की टीम ने इस मामले में आरोपियों और कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए हैं।

बिना वास्तविक कारोबारी गतिविधि के बनाया फ़र्ज़ी बिल
ईडी ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी कंपनियां, शेल कंपनियां बनाकर टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियां संचालित कीं है। इनमें पाकिस्तान मूल की सीमा हैदर और उनके पति सचिन के नाम पर भी फर्जीवाड़ा किया गया है। मामले की जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों ने बिना वास्तविक कारोबारी गतिविधि के फर्जी बिल बनाकर सरकार से करीब 650 करोड़ रुपए का टैक्स लाभ उठाया है।

यह भी पढ़े .. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार – रोटरी बिज़नेस कॉन्क्लेव का आगाज़ – unique 24 news

दो चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार
जांच में यह भी पता चला कि इन धनराशि का इस्तेमाल हवाला कारोबार और अन्य अवैध गतिविधियों में किया गयाहै। इसी कड़ी में अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने 2024 में बिहार के दरभंगा जिले के दो चार्टर्ड अकाउंटेंट भाइयों आशुतोष और विपिन झा को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन्होंने सीमा हैदर और उसके पति सचिन के नाम से फर्जी आईडी बनाकर “इनपुट टैक्स क्रेडिट” का करीब 99.21 करोड़ रुपए गबन किया।

अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में राहुल जैन की “सिद्धिविनायक ट्रेड मर्चेंट” नामक कंपनी से जुड़े यह मामला दर्ज कर लिया गया है। ईडी की अगली कार्रवाई में कई आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और घोटाले की गहराई तक जांच की जाएगी। यह बड़ा कदम GST प्रणाली की सुरक्षा और टैक्स चोरी रोकने के लिए उठाया गया है, जिससे कर चोरी व मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

अपराध / हादसा देश दुनियां