मुरादाबाद :- मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा क्षेत्र में एक मदरसे पर छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट (कौमार्य प्रमाण पत्र) मांगने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि मेडिकल जांच कराकर प्रमाण पत्र न देने पर मदरसे ने छात्रा का नाम काट दिया और ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) थमा दी। इतना ही नहीं, परिजनों का कहना है कि मदरसे ने पहले से जमा की गई फीस भी वापस नहीं की।
यह भी पढ़े …छत्तीसगढ़ पुलिस के इतिहास का सबसे चौंकाने वाला केस…! – unique 24 news
चंडीगढ़ निवासी छात्रा के पिता ने इस मामले की शिकायत एसएसपी सतपाल अंतिल से की है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला
शिकायतकर्ता के अनुसार, उनकी 13 वर्षीय बेटी पाकबड़ा के दिल्ली रोड स्थित एक मदरसे में पढ़ती थी। साल 2024 में उन्होंने बेटी का सातवीं कक्षा में दाखिला कराया था और एडमिशन के लिए ₹35,000 जमा किए थे। बेटी ने सातवीं पास करने के बाद आठवीं में प्रवेश लिया।
परिवार के मुताबिक, 16 जुलाई 2025 को पत्नी के मायके चले जाने पर बेटी को अस्थायी रूप से घर ले जाया गया था। 21 अगस्त को जब मां बेटी को फिर से मदरसे में छोड़ने पहुंचीं, तो उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया।
छात्रा के पिता का कहना है कि मदरसे के प्रिंसिपल और एडमिशन इंचार्ज ने कहा कि बेटी का मेडिकल कराकर वर्जिनिटी सर्टिफिकेट लाओ, तभी दोबारा प्रवेश मिलेगा। नाबालिग होने का हवाला देते हुए जब परिवार ने इस मांग से इनकार किया, तो मदरसे के कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार करते हुए TC थमा दी और दोबारा न आने की चेतावनी दी।
परिवार की ओर से कई बार विनती करने के बावजूद मदरसे ने छात्रा को दोबारा प्रवेश नहीं दिया।
पुलिस जांच में जुटी
परेशान होकर छात्रा के पिता ने 14 अक्टूबर को एसएसपी को लिखित शिकायत दी। शिकायत के बाद एसएसपी ने पाकबड़ा थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

