व्यापारी हित ,विभाजन की त्रासदी पर लिखी किताब वित मंत्री को भेंट

व्यापारी हित ,विभाजन की त्रासदी पर लिखी किताब वित मंत्री को भेंट

नयी दिल्ली :- नार्थ ब्लॉक में छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के प्रतिनिधि मंडल की कल देश की वितमंत्री निर्मला सीतारमन के साथ व्यापारिक हितों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन था।
ईस महत्वपूर्ण बैठक में व्यापारिक हितों को लेकर बहुत सारे बिंदुओं पर विस्तार से चेम्बर ने बातचीत की।
बैठक के अंत में चेम्बर आफ कामर्स के संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी एवं चेम्बर अध्यक्ष सतीष थौरानी ने छत्तीसगढ़ के उपन्यासकार लेखक शिव ग्वालानी जो की चेम्बर की वर्तमान संविधान संशोधन एवं अनुशासन समिति के सदस्य हैं और पूर्व में चेम्बर के विधी विधाई मंत्री रहे हैं द्वारा लिखित उनकी किताब “”मास्टर आफ नथिंग “”ऐवं “”मास्टर आफ ऐवरीथिंग “”चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल के साथ वित मंत्री जी को भेंट की।


मास्टर आफ ऐवरीथिंग किताब व्यापारी हितों को लेकर हाईकोर्ट में लड़ी गयी सच्ची कहानी और विभाजन की त्रासदी पर आधारित किताब है जिसमें सिंधी समाज के उपर विभाजन के समय सन 1950 में हुये जुल्म की सच्ची कहानी है।
विस्तार से ललित जयसिंघ ने वितमंत्री को बताया की लेखक शिव ग्वालानी की यह किताब उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह जी को छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय भेंट कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें…. छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को गृह राज्य में 41.9% लोगों ने बताया संतुष्ट – unique 24 news
पूर्व विधायक, पूर्व चेम्बर अध्यक्ष, वर्तमान संरक्षक श्री श्री चंद सुंदरानी ने वित मंत्री से कहा की सिंधी समाज विभाजन और व्यापारी हितों को लेकर हाईकोर्ट में लड़ी गयी सच्ची कहानी पर यह किताब चेम्बर के वरिष्ठ सदस्य शिव ग्वालानी ने लिखी है।
लेखक के पुत्र सीए रवि ग्वालानी ने जो की प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे वित मंत्री निर्मला सीतारमन जी को बताया की ईस किताब का विमोचन कांस्टीट्यूशन क्लब आफ ईंडिया (संविधान क्लब) नयी दिल्ली में शदाणी दरबार के पीठाधीश्वर संत श्री युद्धिष्ठिर महाराज के हाथों हुआ है।
राजेश वासवानी ने वित मंत्री से कहा की छत्तीसगढ़ चेम्बर ने व्यापारिक हितों के लिए बहुत संघर्ष किया है।
वितमंत्री निर्मला सीतारमन ने लेखक की दोनों किताबें सहर्ष स्वीकार कीं।
झात हो की लेखक शिव ग्वालानी की यह किताब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं महाराष्ट्र के राज्य पाल रहे रायपुर लोकसभा के पू्र्व सासंद रमेश बैस जी को भी भेंट की गयी है।
लेखक शिव ग्वालानी की तीसरी किताब दास्तानें कश्मीर का विमोचन जम्मू कश्मीर के तीन बार मुख्यमंत्री रहे डाक्टर फारुख अब्दुल्ला ने श्री नगर कश्मीर में 21.06.2025 में कर चुके हैं जो की हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में देश दुनियाँ में व्यापक स्तर पर रिलीज होने वाली है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ सरकारी खबरें