मंच पर पहुंचते ही फफक कर रोने लगी सिंगर नेहा कक्कड़, विडियो वायरल

मंच पर पहुंचते ही फफक कर रोने लगी सिंगर नेहा कक्कड़, विडियो वायरल

वेब-डेस्क :- मशहूर सिंगर नेहा कक्कर अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए मेलबर्न के एक समारोह में पहुंचीं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गायिका मंच पर पहुंचते ही रोने लगती हैं। उनके रोने वाले इस वीडियो में कुछ फैंस ने कहा कि अब वापस जाओ। इसी में नेहा कक्कड़ ने कहा कि वह इसे हमेशा याद रखेंगी।

आखिर क्यों निकले नेहा के आंसू?
नेहा कक्कड़ का मेलबर्न में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट था, जहां वह तीन घंटे देरी से पहुंची। वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि नेहा जैसे ही मंच पर पहुंचतीं हैं, तो फैंस उनका स्वागत करते हैं। यह देख वह अपने आंसू नहीं रोक सकीं और रो पड़ीं। साथ ही गायिका ने दर्शकों को कहा कि आप सभी बहुत प्यारे हैं। इतनी देर से आप उनका इंतजार कर रहे हैं। नेहा ने कहा कि आजतक उन्होंने किसी को इंतजार नहीं करवाया, क्योंकि उन्हें इससे नफरत है। उन्होंने इसके लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि वह इस शाम को कभी नहीं भूलेंगी।

यह भी पढ़े …

अभिनेता गौरव खन्ना को क्यों आई दिल्ली की याद ?

नाराज फैंस ने दी प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ फैंस को गायिका के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते सुना जा सकता है। शो में देरी से आने पर एक फैंस ने कहा कि यह भारत नहीं हैं, आप ऑस्ट्रेलिया में हैं। वहीं दूसरे फैंस ने चिल्लाया कि वापस जाओ, अपने होटल में आराम करो। इसी पर एक अन्य फैंस ने कहा कि यह इंडियन ऑयडल नहीं हैं, जहां आप बच्चों के साथ परफॉर्म कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किया अनुभव
इस कॉन्सर्ट से जुड़ी तस्वीरों को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में गायिका ने लिखा कि धन्यवाद सिडनी और मेलबर्न की रात को शानदार बताया। गायिका ने संगीत जगत में अपने कई गानों से एक खास पहचान बनाई है, जिसमें ‘लंदन ठुमकदा’, ‘कर गई चुल’, ‘काला चश्मा’, और ‘आंख मारे जैसे गाने शामिल हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

मनोरंजन, फिल्म और संगीत