‘शेरा’ में सोनल चौहान का दो पन्नों का पंजाबी मोनोलॉग

‘शेरा’ में सोनल चौहान का दो पन्नों का पंजाबी मोनोलॉग

वेब-डेस्क :- बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘शेरा’ में दो पन्नों का लंबा पंजाबी मोनोलॉग एक ही टेक में बोलकर चर्चा में हैं। यह एक गहन एक्शन-फैमिली ड्रामा है जिसमें वह पहली बार परमिश वर्मा के साथ काम कर रही हैं। अपने हर किरदार को जीवंत बनाने के लिए जानी जाने वाली सोनल ने इस फिल्म के लिए भाषा को पूरी लगन से सीखा है, ताकि उन्हें डबिंग का सहारा न लेना पड़े।

काम के प्रति सोनल का गहरा समर्पण
आज जब कई कलाकार नई भाषाओं में काम करते समय डबिंग का विकल्प चुनते हैं, ऐसे में सोनल का पंजाबी भाषा को सीखना और लंबे डायलॉग जैसी कठिन स्थितियों को खुद निभाना उनके काम के प्रति उनके गहरे समर्पण को दिखाता है। उनके इस जज्बे ने न सिर्फ टीम को प्रभावित किया है, बल्कि उनकी इस नई फिल्म को लेकर उम्मीदें भी बढ़ा दी हैं।

यह भी पढ़े … ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ फिल्म का टीजर जल्द होगी रिलीज  – unique 24 news

हिंदी और साउथ सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के बाद, सोनल अब अपनी फिल्मोग्राफी को ‘पैन-इंडिया’ आयाम दे रही हैं। उन्होंने हाल ही में ‘शेरा’ से अपने किरदार ‘साहिबा’ का पहला लुक भी साझा किया, जिसमें वह एक सच्चे पंजाबी अंदाज़ में दिख रही हैं। फिल्म की कहानी और थीम अभी गुप्त रखी गई है, लेकिन उनका दमदार लुक और परमिश वर्मा के साथ उनकी नई जोड़ी ने पहले ही इस फिल्म को लेकर ज़बरदस्त चर्चा पैदा कर दी है।

सावियो संधू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म ‘शेरा’ 15 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

मनोरंजन, फिल्म और संगीत