नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

डोंगरगढ़ :- नवरात्रि पर्व के अवसर पर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। 22 से 30 सितंबर तक, यानी नवरात्रि के नौ दिनों में 10 प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव डोंगरगढ़ स्टेशन पर किया जाएगा।

रेलवे की ओर से घोषित 10 एक्सप्रेस ट्रेनें, जिनमें आमतौर पर डोंगरगढ़ ठहराव नहीं होता, अब यहां कुछ मिनट के लिए रुकेंगी, जिससे यात्रियों को सीधे मंदिर नगरी पहुंचने की सुविधा मिलेगी।

ठहराव वाली प्रमुख ट्रेनें

इन सभी ट्रेनों का दोनों दिशाओं में डोंगरगढ़ स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव रहेगा।

यह भी पढ़े … दर्दनाक हादसा…! बोलेरो पेड़ से टकराकर कुएं में जा गिरी…4 साधुओं की मौत – unique 24 news

मेमू ट्रेनों का विस्तार और स्पेशल सेवा

2 मेमू ट्रेनों का गोंदिया तक विस्तार किया गया है। इसके साथ ही, 1 विशेष मेमू ट्रेन भी चलाई जाएगी, जो श्रद्धालुओं को आसपास के क्षेत्रों से डोंगरगढ़ तक पहुंचाएगी।

रेलवे की तैयारी मुकम्मल

रेलवे द्वारा यह निर्णय भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया है। हर वर्ष नवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। रेल प्रशासन ने स्टेशन पर सुरक्षा, पेयजल, साफ-सफाई और पूछताछ सुविधा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए हैं।

नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं को अब ट्रेनों की चिंता नहीं करनी होगी। रेलवे की यह पहल आस्था और सुविधा का समन्वय है। यात्रियों से अपील है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और टिकट पहले से बुक करें।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ पर्यटन और यात्रा राजधानी रायपुर