युवा वर्ग के सपनों को साकार करने के लिए, राज्य सरकार करेगा पूर्ण सहयोग

युवा वर्ग के सपनों को साकार करने के लिए, राज्य सरकार करेगा पूर्ण सहयोग

भोपाल :- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़े, राज्य सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा इस क्रम में कल 5 फरवरी को सभी पात्र निर्धारित विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। युवा वर्ग अपनी प्रावीण्यता का लाभ ले और अपने साथियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनें, इस उद्देश्य से यह उपक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा न केवल उद्यमी बनें बल्कि सभी प्रकार से सक्षम भी बनें और अपने लक्ष्य प्राप्ति में सफल हों।

यह भी पढ़ें… बलरामपुर के छात्र-छात्राओं ने ली नशा मुक्ति की शपथ – unique 24 news

CM डॉ. यादव 5 फरवरी बुधवार को प्रात: 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली 7,900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान करेंगे। प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान करने की योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी प्रदान की जाती है।

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

मध्यप्रदेश सरकारी खबरें