ताजिकिस्तान बुर्का और दाढ़ी पर पाबंदी, ‘विदेशी इस्लामिक प्रभाव’ पर सख्ती

ताजिकिस्तान बुर्का और दाढ़ी पर पाबंदी, ‘विदेशी इस्लामिक प्रभाव’ पर सख्ती

वेब-डेस्क :- नए ड्रेस कोड के दिशा-निर्देश ताजिकिस्तान सरकार महिलाओं के कपड़ों को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी करने जा रही है, जिसे एक आधिकारिक किताब में प्रकाशित किया जाएगा ,यह किताब जुलाई में आएगी और इसमें महिलाओं के लिए उम्र, अवसर और स्थान के आधार पर परिधान संबंधी सिफारिशें दी जाएंगी.

ताजिक संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल :-पिछले कुछ वर्षों में ताजिकिस्तान सरकार ने पारंपरिक ताजिक परिधान को बढ़ावा देते हुए उन कपड़ों पर रोक लगाई है, जिन्हें राष्ट्रीय संस्कृति के विरुद्ध माना जाता है. ताजिक महिलाओं का पारंपरिक पहनावा आमतौर पर रंग-बिरंगे, कढ़ाईदार, पूरी बाजू के कुर्ते और ढीले-ढाले पायजामे होते हैं. सरकार इसी तरह के परिधानों को बढ़ावा देना चाहती है और ‘विदेशी इस्लामिक प्रभाव’ को कम करने के प्रयास में है.

98% मुस्लिम आबादी, फिर भी सेक्युलर देश :- ताजिकिस्तान की 98% आबादी मुस्लिम है, जिसमें 85-90% सुन्नी और 7-10% शिया मुस्लिम शामिल हैं. इसके बावजूद देश की सरकार औपचारिक रूप से धर्मनिरपेक्ष नीति अपनाती है और इस्लामिक प्रभावों पर कड़ी निगरानी रखती है.

यह भी पढ़े …….सौरभ शर्मा की डायरी में बड़े नाम खुल सकते है कई राज – unique 24 news

लंबी दाढ़ी पर भी अनौपचारिक प्रतिबंध:- राष्ट्रपति इमामाली रहमोन, जो 1992 से सत्ता में हैं, पहले भी हिजाब को समाज के लिए समस्या बता चुके हैं और महिलाओं से ‘ताजिक शैली’ में कपड़े पहनने की अपील कर चुके हैं. इसके अलावा, सरकार ने ‘धार्मिक कट्टरता’ को रोकने के लिए लंबी दाढ़ी रखने पर भी अनौपचारिक पाबंदी लगा दी है.

आतंकी घटनाओं के बाद बढ़ी सख्ती :- पिछले साल मास्को के एक कंसर्ट हॉल में हुए हमले में चार ताजिक नागरिकों के शामिल होने के आरोप लगे थे, जिसके बाद ताजिकिस्तान सरकार ने इस्लामी चरमपंथ के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए. इससे पहले, 2015 में भी कई ताजिक नागरिक इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गए थे. इन घटनाओं के बाद सरकार ने बुर्का और दाढ़ी पर प्रतिबंध जैसे कठोर फैसले लिए हैं.

ताजिकिस्तान की भौगोलिक स्थिति :- ताजिकिस्तान मध्य एशिया का एक पहाड़ी देश है, जो चार देशों—उत्तर में किर्गिस्तान, पश्चिम में उज्बेकिस्तान, दक्षिण में अफगानिस्तान और पूर्व में चीन—के साथ अपनी सीमा साझा करता है. देश की कुल जनसंख्या लगभग 1 करोड़ (10 मिलियन) के करीब है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News