Site icon unique 24 news

Surrender News : वेट्टी कन्नी समेत 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 6 महिला नक्सली भी हैं शामिल

सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय वेट्टी कन्नी समेत 9 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें 6 महिला नक्सली भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 26 लाख रुपये का इनाम था।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें से एक नक्सली बटालियन नंबर 1 में सक्रिय था, जबकि अन्य जगरगुंडा क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : ASP अभिषेक महेश्वरी का घर सील, CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी अब भी जारी

ऑपरेशन और कैंप खोलने का असर

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा लगातार ऑपरेशन और कैंपों खोलने से प्रभावित होकर नक्सलियों ने हिंसा छोड़ने का निर्णय लिया है। इनमें बटालियन नंबर वन के अलावा जगरमुंडा एरिया में शामिल नक्सली हैं । ये नक्सलियों की खोखली विचारधारा को त्यागकर आत्मसर्मपण किया है । इन्हें शासन की आत्मसमर्पण की नीतियों का लाभ दिया जाएगा ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version