बालोद :- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि नगर पालिका परिषद बालोद एवं दल्लीराजहरा शहर की नई सरकार आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके आशा एवं आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करेगी। श्री साव आज जिले के नगर पालिका परिषद बालोद एवं दल्लीराजहरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। श्री साव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सासंद श्री भोजराज नाग, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, श्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू एवं श्री विरेन्द्र साहू, श्री दयाराम साहू, श्री दीपक ताराचंद साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव, श्री यज्ञदत्त शर्मा, श्रीमती लीला शर्मा, श्री पवन साहू, श्री सौरभ लुनिया, श्री अमित चोपड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू एवं नवनिर्वाचित पार्षदों को अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री अजय किशोर लकरा द्वारा शपथ दिलाई गई। इसी तरह जिला मुख्यालय बालोद के पुराना टाउन हाॅल परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर पालिका परिषद बालोद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी एवं नवनिर्वाचित पार्षदों को एसडीएम बालोद एवं पीठासीन अधिकारी श्री सुरेश साहू द्वारा शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़े …
उपासना कामिनेनी ने आर्थिक स्वतंत्रता के व्यापक लाभों को किया उजागर
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री साव ने नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें शहर के चहुँमुखी विकास के लिए पूरे निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करने को कहा। उन्होेंने कहा कि बालोद एवं दल्लीराजहरा शहर केवल शहर ही नही है वरन् यहाँ के सभी निवासी हमारा परिवार है। श्री साव ने आशा व्यक्त किया कि इसी मंशा के अनुरूप हमारे नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी पार्षदगण शहरों के सर्वांगीण विकास तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित शहर के निर्माण हेतु पूरे लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ जनता जनार्दन की सेवा करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के सभी नगरीय निकायों में वर्तमान जरूरतों के अनुरूप जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें एक आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित है। श्री साव ने कहा कि गंगा मईया के आशीर्वाद से हमारे नगरीय निकाय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगण आम जनता के आशा के अनुरूप एक आदर्श शहर के निर्माण हेतु पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसके साथ ही उम्मीद एवं भरोसे के साथ शहर के नागरिकों ने नई सरकार का निर्वाचन किया है, उस पर हमारे जनप्रतिनिधि खरा उतरेंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….