ट्रेन के जनरल कोच में, घर लौट रहे मजदूर की मौत
वेब-डेस्क : उत्तरप्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। उमसभरी गर्मी में भीड़भरे ट्रेन कोच ने 32 वर्षीय मजदूर ज्ञानेंद्र गोंड के लिए काल साबित हो गया। गोंड, जो पडरौना के धरमपुर बुजुर्ग निवासी थे, दीपावली मनाने वडोदरा से घर लौट रहे थे। उनके साथ साथी मिंटू और श्रीप्रसाद थे।…