Site icon unique 24 news

रोहित सराफ:लेबल्स से आगे बढ़ने और कहानियों को आगे रखने की बात

मनोरंजन डेस्क :- रोहित सराफ का करियर धीरे-धीरे ये दिखाता रहा है कि एक ऐसा स्टार होना क्या होता है जिससे लोग खुद को जोड़ पाएं। डियर जिंदगी और द स्काई इज़ पिंक जैसी फिल्मों से शुरुआत करने वाले रोहित, नेटफ्लिक्स की मिसमैच्ड से लोगों के दिलों पर छा गए और “नेशनल क्रश” बन गए। उनकी सादगी और सच्चाई ने दर्शकों को हमेशा उनका दीवाना बनाया।

2024 में उनका ये सफर एक नए मोड़ पर पहुंचा और 2025 में और आगे बढ़ रहा है। पिछले साल उन्होंने इश्क विश्क रिबाउंड से अपने पहले बड़े थिएटर लीड रोल में दर्शकों का दिल जीता। इस साल वो धर्मा प्रोडक्शन्स की बड़ी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगे, जहाँ वो और ज्यादा आत्मविश्वास के साथ स्क्रीन पर दिखेंगे।

जहां कई एक्टर्स OTT और थिएटर के बीच फर्क करते हैं, रोहित इसे अलग नजरिए से देखते हैं। उनके लिए हर प्लेटफॉर्म ने उन्हें अलग अनुभव और सीख दी है।

उन्होंने कहा, “मुझे बहुत किस्मत वाला मानता हूं खुद को। OTT ने मुझे लोगों से जोड़ा और पहचान दी, और अब फिल्में मुझे नए चैलेंज और बड़ा प्लेटफॉर्म दे रही हैं। लेकिन सच कहूं तो मैं OTT और थिएटर को एक-दूसरे के खिलाफ नहीं देखता। मेरे लिए बस वो कहानियाँ जरूरी हैं जो लोगों के दिलों को छू लें, चाहे वो कहीं भी हों।”

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version