वेब-डेस्क :- गर्मियों के मौसम में त्वचा का कितना भी ध्यान रख लो, लेकिन धूप की हानिकारक किरणें त्वचा को डैमेज कर ही देती हैं। इस मौसम में सनबर्न और टैनिंग जैसी समस्याएं होना काफी आम है। ऐसे में यदि त्वचा का सही से ध्यान न रखा जाए तो परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। धूप सबसे ज्यादा प्रभाव गर्दन और हाथों पर डालती है, जिस वजह से आधी त्वचा अलग रंग की हो जाती है।
कई बार इसकी वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने के बाद आपके हाथों और गर्दन की टैनिंग खत्म हो जाएगी। इससे आपको एक समान त्वचा मिलेगी, जिसके बाद आप स्लीवलेस भी बेझिझक पहन सकते हैं।
कच्चा आलू
यदि आप कम दामों में टैनिंग से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कच्चा आलू आपकी इसमें मदद करेगा। आलू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की टैनिंग को हल्का करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आलू को काट लें और फिर उसे टैनिंग से प्रभावित त्वचा पर रगड़ें। कुछ देर मसाज करने के बाद हाथों को धो लें। इसका इस्तेमाल आप हर रोज कर सकते हैं।
यह भी पढ़े …
देश की इकलौती ऐसी ट्रेन, जहां यात्रियों को मिलता है मुफ्त खाना
टमाटर
टमाटर के इस्तेमाल से भी आप टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए टमाटर को पहले तो आधा काट लें और टैनिंग से प्रभावित त्वचा पर रगड़ें। टमाटर में पाए जाने वाले तत्वों की वजह से आपकी त्वचा एकदम साफ हो जाएगी। कई बार टमाटर से त्वचा पर जलन पड़ने लगती है। यदि आपको भी इससे परेशानी होती है तो इसके इस्तेमाल से बचें।
पपीते का पेस्ट
आज-कल बाजार में पपीता बेहद कम दामों में मिल रहा है। ऐसे में आप इसके इस्तेमाल से भी टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए पपीते को छीलकर उसे अच्छी तरह से मैश कर लें। अब मैश किए हुए पपीते को टैनिंग से प्रभावित त्वचा पर लगाएं। आधे घंटे इसे ऐसे ही रहने के बाद अपने हाथों को धो लें। तीन से चार बार इस नुस्खे के इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिल उठेगी।
नींबू और शहद का मिश्रण
नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जबकि शहद स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच शहद ले लें, इसके बाद इसमें नींबू का रस मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अपने हाथ और गर्दन में लगाएं। 20 मिनट के बाद त्वचा को धो लें और फिर एक हफ्ते के बाद इसका असर देखें।
संतरे के छिलके का पाउडर और दही
वैसे तो बाजार में संतरे का छिलके का पाउडर रेडीमेड मिलता है, लेकिन आप चाहें तो इसे घर पर तैयार करके स्टोर कर सकती हैं। यदि आपके पास संतरे के छिलके का पाउडर तैयार रखा है तो उसमें दही मिक्स करके टैनिंग से प्रभावित त्वचा पर लगाएं। आधे घंटे ऐसे ही रखने के बाद अपने हाथ और गर्दन को धो लें। दो से तीन बार इस मास्क का इस्तेमाल करें और फिर असर देखें।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….