Bigg Bossके घर में अशनूर कौर से भिड़ी तान्या मित्तल, आपा खो कर कहा..

Bigg Bossके घर में अशनूर कौर से भिड़ी तान्या मित्तल, आपा खो कर कहा..

इंटरटेनमेंट डेस्क :- टेलीविजन का सबसे बड़ा रियालिटी शो Bigg Boss 19, 24 अगस्त से शुरू हो गया है. घर में 16 नए स्टार्स की एंट्री हुई है, जो अपने जबरदस्त गेम प्लान से दर्शकों को खूब एंटरटेन करेंगे. इस साल की थीम, “इस बार चलेगी घरवालों की सरकार” पर बेस्ड है. इसे कलर्स और जियोहॉटस्टार पर एंजॉय किया जा सकता है. इसी बीच घर में झगड़े शुरू हो गए हैं, कोई अंडे के लिए लड़ रहा है, तो कोई किसी को बदतमीज कह रहा है.

यह भी पढ़ें…..Box office: रजनीकांत की ‘कुली’ ने ऐश्वर्या राय की PS-1 का तोड़ा रिकॉर्ड – unique 24 news

तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच हुई तीखी बहस
Bigg Boss 19 के लाइव फीड पर तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच तीखी बहस होती दिखाई दी. तान्या ने दावा किया कि उन्होंने घर के सारे काम किए थे, लेकिन उन्हें सम्मान मिलने के बजाय, बहस का सामना करना पड़ा. अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए, तान्या ने कहा कि अशनूर उनसे ‘दस साल छोटी’ होने के बावजूद बेवजह झगड़े कर रही हैं.
तान्या ने अशनूर को कहा बदतमीज
तान्या ने कहा, “मैंने सारा काम किया, फिर भी एक थैंक यू तक नहीं बोला. वह अनग्रेटफुल और बदतमीज है एकदम यार. बहुत एटीट्यूड में वह मेरे से बात करती है… मैंने उनका काम किया फिर भी वह मेरे ऊपर चढ़ रही है.” एक्ट्रेस ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह जल्द ही “अपने रंग में आ जाएंगी.” इस दौरान अवेज दरबार उन्हें समझाते नजर आए. उन्होंने कहा कि अशनूर का शायद अपमानजनक होने का इरादा नहीं था और इशारा किया कि बातचीत के दौरान बीच में टोके जाने के कारण उनके तीखे जवाब आ सकते हैं. हालांकि सीजन के शुरुआत में ही कंटेस्टेंट्स के बीच हो रही लड़ाइयां दिखाती है, कि अपकमिंग गेम काफी जबरदस्त होने वाला है और कोई किसी से डरेगा नहीं |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News मनोरंजन, फिल्म और संगीत