वेब-डेस्क :- रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थामा’ का हाल ही में गाना ‘तुम मेरे न हुए’ रिलीज हुआ था। वहीं आज निर्माताओं ने फिल्म का एक नया गाना ‘दिलबर की आंखों का’ रिलीज कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है।
‘दिलबर की आंखों का’ गाना हुआ रिलीज
आज मैडॉक फिल्म्स ने अगामी फिल्म ‘थामा’ का एक नया गाना ‘दिलबर की आंखों का’ रिलीज कर दिया है। इस गाने के आने से साफ हो गया है कि अब नोरा फतेही भी मैडॉक्स हॉरर फिल्म का हिस्सा बन गई हैं। आज ‘थामा’ फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना ‘दिलबर की आंखों का’ रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया है। इस गाने के साथ निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, ‘दिवाली और भी ज्यादा गरम हो गई। #DilbarKiAankhonKa आ गया है, और@norafatehi डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए वापस आ गई हैं। 21 अक्तूबर को, दुनिया भर के सिनेमाघरों में #Thamma के साथ एक खूनी प्रेम कहानी लेकर आ रहा है।’
यह भी पढ़े … छत्तीसगढ़ का अनोखा मंदिर : हर साल दी जाती है सैकड़ों बकरों की बलि – unique 24 news
‘तुम मेरे न हुए’ गाना
‘थामा’ के गाने ‘दिलबर की आंखों का’ से पहले फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘तुम मेरे न हुए’ रिलीज किया गया था। इस गाने में रश्मिका मंदाना ने काफी कमाल का डांस किया है। इस गाने में रश्मिका के साथ आयुष्मान खुराना भी स्टेप्स करते नजर आए। यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आया।
फैंस के कमेंट्स
नोरा फतेही के जबरदस्त डांस मूव्स पर कई फैंस ने कमेंट कर अपनी राय पेश की है। एक फैन ने लिखा, ‘हे भगवान सच में फिर से आग लग गई’, एक और फैन ने लिखा, ‘रानी वापस आ गई है ‘, तो वहीं कई फैंस ने नोरा के इस डांस को तमन्ना भाटिया के डांस से कंपेयर किया है। एक फैन ने लिखा, ‘वही डांस वही मूव्स वही एक्सप्रेशन वही कपड़े सब कुछ एक जैसा’, एक फैन ने लिखा, ‘धमाकेदार’, एक और फैन ने लिखा, ‘नोरा का हर कदम आग।’
फिल्म ‘थामा’ के बारे में
फिल्म ‘थामा’ एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर प्रेम कहानी है। इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। इसकी पटकथा नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने मिलकर लिखी है। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने मिलकर किया है। यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है। इसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म दिवाली के अवसर पर 21 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….