नई दिल्ली :- ग्लोबल स्टार राम चरण ने राष्ट्रीय राजधानी के बालाजी रामलीला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी शानदार हिंदी से सभी को प्रभावित किया। अपनी फ़िल्म ‘आरआरआर’ के लिए दुनिया भर में पहचान बनाने वाले राम चरण को इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
यह भी पढ़े …अखंडा 2: थांडवम 5 दिसंबर 2025 को आ रही है बड़ी फिल्म – unique 24 news
अभिनेता ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें उत्तर भारत में जो अपार स्नेह और सम्मान मिला है, वह सिर्फ़ भगवान राम की कृपा से है। उन्होंने कहा कि उनकी फ़िल्म में उनके किरदार अल्लूरी सीतारामाराजू का नाम भी राम था, और यह सब उसी का परिणाम है।
राम चरण ने अपने नाम का अर्थ बताते हुए कहा, “मेरा पूरा नाम राम चरण तेजा कोनिडेला है। इसका अर्थ है जो राम के चरणों में है, वह हनुमान है। मैं वहीं रहता हूँ जहाँ राम होते हैं। आप सब में राम हैं, और आप सब ने मुझे बुलाया। मैं उसके लिए यहाँ आया हूँ।”
उन्होंने कहा कि साउथ से आने के बावजूद उन्हें नॉर्थ में जो प्यार मिला है, वह सिर्फ़ उनकी फ़िल्म और दर्शकों के ‘बड़े दिल’ की वजह से है | ‘आरआरआर’ स्टार ने इस निमंत्रण और स्नेह के लिए भगवान राम और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….