वेब-डेस्क :- शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर ली है। रिश्तेदारों की शादी में जाने के लिए लड़के भले ही उत्साहित न हो, लेकिन जब बात दोस्त की शादी की आती हो तो लड़के काफी काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। इसके लिए वो काफी तैयारी करते हैं, क्योंकि दोस्त की शादी में उनका खास दिखना भी बनता है।
यदि आपके भी दोस्त की शादी होने वाली है, तो आपको तैयार होते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि आप इन बातों का ध्यान रखकर तैयार होंगे, तो आपका लुक काफी स्टाइलिश लगेगा और आपके लिए रिश्तों की लाइन लग जाएगी। फिर क्या पता अगला शादी का नंबर आपका ही लग जाए।
सही आउटफिट का करें चयन
लड़कियां शादी की हर रस्म के हिसाब से अपना आउटफिट चुनती हैं, जबकि लड़के इस बात पर ध्यान ही नहीं देते। ऐसे में आपको अपनी दोस्त की शादी के लिए रस्मों के हिसाब से खरीदारी करनी चाहिए। जैसे कि हल्दी के दिन पीले रंग का कुर्ता, मेहंदी के दिन हरा और शादी में अपनी पसंद और थीम के हिसाब से ही कपड़े पहनें। इसके लिए कुर्ता-पायजामा, नेहरू जैकेट, शेरवानी या इंडो-वेस्टर्न सूट परफेक्ट विकल्प है। आप चाहें तो सिंपल फॉर्मल आउटफिट कैरी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े …
हफ्ते भर पहले स्किन केयर रूटीन फॉलो करें
यदि आपको अपने दोस्त की शादी में हैंडसम दिखना है तो कम से कम एक हफ्ते पहले से ही स्किन केयर रूटीन फॉलो कर लें। इसके लिए एक बार फेशियल अवश्य कराएं। इसके अलावा सीटीएम रूटीन फॉलो करें, ताकि शादी वाले दिन आपका चेहरा भी दूल्हे के चेहरे की तरह की चमके। यदि फेशियल नहीं कराना चाहते हैं तो फेस मास्क इस्तेमाल करें और स्क्रब भी लगाएं। इससे भी आपका चेहरा खिल उठेगा।
दाढ़ी और बाल सेट कराएं
शादी वाले दिन से ठीक एक दिन पहले ही अपनी दाढ़ी और बाल को सेट कराएं। इन्हें सेट कराते समय किसी तरह का कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करें। एक्सपेरिमेंट करने से आपका लुक बिगड़ भी सकता है। इसलिए जैसा लुक आपपर जचता है, उसे ही कैरी करें।
हल्का मेकअप है जरूरी
लड़कों को ये सबसे बड़ा डाउट रहता है कि मेकअप सिर्फ लड़कियों के लिए है। जबकि शादी-विवाह जैसे मौकों पर मेकअप काफी अहम माना जाता है। खासतौर पर यदि आपके चेहरे पर डार्क सर्कल हैं, दाग-धब्बे हैं या अन्य परेशानी है। तो आप मेकअप का इस्तेमाल करके इन परेशानियों को छिपा सकते हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….