वेब-डेस्क :- भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है। देश में कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनका विशेष महत्व है। सभी-सभी मंदिरों की अपनी अलग-अलग पहचान है। इनमें कई बेहद रहस्यमयी मंदिर हैं। एक रहस्यमयी मंदिर मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के माणक में स्थित है। इस प्राचीन मंदिर का नाम महालक्ष्मी मंदिर है। मंदिर में आने वाले हर भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और वो मालामाल हो जाता है। आप हम आपको अपनी खबर नें अनेक रहस्यों को समेटे इस महालक्ष्मी मंदिर के बारे में कुछ रोचक बातें बताते हैं।
भक्त करते है लाखों रुपये दान
इस मंदिर में आने वाले भक्तों को सोने-चांदी के सिक्के और गहने दिए जाते हैं और उसे वह अपने घर लेकर जाता है। मंदिर में हर दिन सैकड़ों भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर में भक्त हर दिन करोड़ों रुपये के गहने मां महालक्ष्मी का चढ़ाते हैं। इसके साथ ही भक्त इस मंदिर में लाखों रुपये दान भी देते हैं। मंदिर में भक्तों की आस्था बहुत ज्यादा है।
दिवाली के मौके पर लगता है धन कुबेर का दरबार
इस मंदिर में दिवाली के मौके पर धन कुबेर का दरबार लगता है। इस दौरान महालक्ष्मी मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन होता है। यह कार्यक्रम धनतेरस से लेकर पांच दिनों तक चलता है। इस दौरान मंदिर को फूलों की जगह गहनों और रुपयों से सजाया जाता है। धन कुबरे के दरबार में भक्तों को सोने-चांदी के गहने और रुपये प्रसाद के रूप में मिलते हैं।
यह भी पढ़े …
निधि तिवारी बनीं पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी, जानिए सैलरी और अनुभव
दिवाली के मौके पर महालक्ष्मी मंदिर भक्तों के लिए 24 घंटे खुला रहता है। कहा जाता है कि धनतेरस को कुबेर की पोटली को खोल दिया जाता है और यहां आने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं जाता है। कई सालों से मंदिर में गहने और रुपये चढ़ाने की परंपरा है।
मान्यताओं के मुताबिक, पहले राजा अपने राज्य की समृद्धि और सुख शांति के लिए इस मंदिर में गहने और धन चढ़ाते थे। तब से माता महालक्ष्मी को रुपये और गहने चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है। कहते हैं कि ऐसा करने से भक्तों पर माता की कृपा हमेशा बनी रहेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….