प्यार की तलाश ने पार करवाई सरहदें: सीमा हैदर के बाद अब जैकलीन

प्यार की तलाश ने पार करवाई सरहदें: सीमा हैदर के बाद अब जैकलीन

वेब-डेस्क :- प्यार न धर्म देखता है, न सरहद और न ही उम्र का फासला। हाल ही में दो ऐसी कहानियां सामने आई हैं, जिन्होंने इस बात को सच साबित कर दिया है। एक पाकिस्तान से भारत आई तो दूसरी अमेरिका से, अलग-अलग पृष्ठभूमि की दो महिलाएं, लेकिन एक जैसी मोहब्बत की दीवानगी।  एक हैं पाकिस्तान की सीमा हैदर, जो नेपाल के रास्ते भारत आ पहुंचीं, और दूसरी हैं अमेरिका के टेक्सस की जैकलीन फोरेरो, जिन्होंने 14,800 किलोमीटर की दूरी तय कर आंध्र प्रदेश के एक गांव में अपना प्यार पाया।

दोनों की कहानियां एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होने के बावजूद एक अजीब समानता रखती हैं—इनके केंद्र में है सच्चा प्यार और उसे पाने का जुनून।

यह भी पढ़े ….. इंस्टाग्राम ने खोली बाल विवाह की पोल – unique 24 news

जैकलीन की कहानी:
साल 2021 में एक जंगल की आग ने जैकलीन की ज़िंदगी बदल दी। उनका घर जलकर राख हो गया, और निजी जीवन में भी टूट-फूट जारी रही। तलाक के बाद वे अकेली पड़ गईं। ऐसे कठिन वक्त में एक दिन इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक भारतीय युवक चंदन को ‘Hi’ लिखा। यहीं से शुरू हुई एक नई कहानी। बातों का सिलसिला चला, भावनाएं जुड़ीं, और कुछ ही महीनों में जैकलीन भारत आ पहुंचीं।

जैकलीन, जो उम्र में चंदन से 9 साल बड़ी हैं, आज आंध्र प्रदेश के एक गांव में नई ज़िंदगी शुरू कर चुकी हैं। ये रिश्ता न सिर्फ सोशल मीडिया की ताकत दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्यार सीमाओं में बंधा नहीं होता।

सीमा हैदर और जैकलीन की कहानियों में समानता:
जहां सीमा हैदर ने अवैध रास्ता अपनाकर पाकिस्तान से भारत में कदम रखा, वहीं जैकलीन ने कानूनी और लंबा सफर तय कर अपने प्यार को पाया। एक पर सवाल उठे, दूसरी प्रेरणा बन रही हैं। दोनों की जिंदगियों ने यह साबित कर दिया कि सरहदें सिर्फ नक्शों पर होती हैं, दिलों में नहीं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

खबर जरा हटके खबरें अन्य राज्यों की