दामाद ने खोले प्यार के राज़, बोला- सास नहीं थी पहली मोहब्बत

दामाद ने खोले प्यार के राज़, बोला- सास नहीं थी पहली मोहब्बत

वेब-डेस्क :- अलीगढ़ चर्चित सास-दामाद प्रेमकहानी में नया मोड़ आ गया है। बिहार के नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किए गए दामाद राहुल ने अब अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है। उसने साफ किया कि उसकी पहली मोहब्बत उसकी सास नहीं बल्कि एक लड़की थी, जिसका नाम होशियारी है। वह हरदोई की रहने वाली थी और राहुल पहले भी उसके साथ भाग चुका था, लेकिन साथ नहीं रह पाए।

मामला  अलीगढ़ मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी राहुल से तय की थी। शादी के लिए लाखों रुपये के गहने और नगद का इंतजाम किया गया, लेकिन राहुल की नज़दीकियां सास अनीता उर्फ सपना से बढ़ने लगीं और दोनों ने साथ भागने की योजना बना ली।

यह भी पढ़े … सास से पहले भी एक महिला को लेकर फरार हुआ था राहुल – unique 24 news

राहुल का कहना है कि ससुराल में उसे टॉर्चर किया जाता था और सास ने उसे भरोसे में लेकर अपनी परेशानियां बताईं। बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया और एक दिन अनीता ने राहुल को कहा कि अगर वो उसे लेने नहीं आया, तो वो आत्महत्या कर लेगी। इस डर से राहुल उसके साथ भाग गया।

अब जब दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं, राहुल ने बयान दिया है कि अगर सास चाहेंगी तो वह उनसे शादी करने को तैयार है। उसने यह भी साफ किया कि उम्र उनके प्यार के बीच दीवार नहीं है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खबरें अन्य राज्यों की