स्विच ऑफ होने के बाद भी मिल जाएगा चोरी हुआ स्मार्टफोन

स्विच ऑफ होने के बाद भी मिल जाएगा चोरी हुआ स्मार्टफोन

वेब-डेस्क :- स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस जो अब लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन के जरिए लोग घर बैठे-बैठे आसानी से कोई भी काम ऑनलाइन कर सकते हैं। ऐसे में जितना कीमती ये डिवाइस बन चुका है, इसे संभालना उतना ही जरूरी हो जाता है। कई बार देखा गया है कि स्मार्टफोन चोरी हो जाता है, या फिर कई गुम हो जाता है। इस दौरान अगर फोन बंद हो जाए या कोई फोन को बंद कर दें तो मोबाइल को खोजने में ज्यादा परेशानी होती है। मगर आप एक खास फीचर के जरिए एंड्रॉयड और आईफोन दोनों को आसानी से तलाश सकते हैं।

फाइंड माय डिवाइस फीचर
अगर कभी फोन चोरी या गुम हो जाए और इस दौरान मोबाइल स्विच ऑफ था तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल गूगल के फाइंड माय डिवाइस फीचर के आसानी से अपने फोन को खोजा जा सकता है। अगर आपका फोन स्विच हो गया है या किसी ने उसे स्विच ऑफ कर दिया है, तो भी आप उसकी लोकेशन जान सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ये फीचर सिर्फ अमेरिका और कनाडा में ही उपलब्ध है।

यह भी पढ़े …

Gaurav Khanna बने Celebrity Masterchef के विनर

एंड्रॉयड फोन कैसे खोजें
– अगर आपका फोन एंड्रॉयड हैं तो आपको सबसे पहले फाइंड माय डिवाइस की वेबसाइट पर जाना होगा।
– इसके बाद यहां पर आपको उस अकाउंट से लॉगइन करना होगा, जो आपके चोरी हुए या फिर गुम हुए फोन में था।
– फिर आपको लॉगइन अकाउंट की सूची मिल जाएगी, जिनसे भी आपने लॉगइन किया है।
– इसके बाद आपको अपने फोन की आखिरी लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी।

आईफोन किस तरह से तलाशें
– आईफोन यूजर्स को अपने फोन में फाइंड माय डिवाइस फीचर को ऑन करना होगा।
अपने फोन की सेटिंग में जाकर अपने नाम पर जाकर फाइंड माय पर क्लिक करना होगा।
– आपका डिवाइस कब ऑफलाइन हुआ, इसके लिए आपको फाइंड माय नेटवर्क पर जाना होगा।
– इस फीचर का फायदा उठाने के लिए आपके फोन की लोकेशन ऑन होनी चाहिए।
– इसके बाद आपको दूसरे डिवाइस के जरिए अपने खोए फोन को खोजने के लिए उस अकाउंड पर क्लिक करना होगा।
– फिर आप अपने डिवाइस की लोकेशन को मैप पर भी देख सकते हैं। साथ ही फोन को लॉक भी कर सकते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Tips, Tricks & Techniques