वेब-डेस्क :- बॉलीवुड की चमक-धमक में कई सितारे ऐसे भी हैं, जो एक समय पर दर्शकों के दिलों पर राज करते थे, लेकिन अब दर-दर की ठोकरें खा रहे ,गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। कभी सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाले ये कलाकार आज सुर्खियों से दूर हैं और सामान्य जीवन जीने को मजबूर हैं।
अनु अग्रवाल:
90 के दशक में फिल्म ‘आशिकी’ से रातों-रात स्टार बनीं अनु अग्रवाल ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को दीवाना बना लिया था। लेकिन एक गंभीर कार एक्सीडेंट ने उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल दी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली और अब साधारण जीवन जी रही हैं।
राज किरण:
फिल्म ‘कर्ज’ और ‘घर हो तो ऐसा’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आए राज किरण 80-90 के दशक के लोकप्रिय एक्टर थे। लेकिन मानसिक बीमारी के चलते वे इंडस्ट्री से गायब हो गए और अब गुमनामी में जिंदगी बिता रहे हैं।
यह भी पढ़े …… संजय लीला की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में दिखेगी इन कलाकारों की तिकड़ी – unique 24 news
सवी सिद्धू:‘गुलाल’ और ‘पटियाला हाउस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके सवी सिद्धू को आज लोग मुश्किल से पहचानते हैं। अभिनय से दूरी के बाद उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा और आज वे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं।
नकुल कपूर:
‘तुमसे अच्छा कौन है’ फेम नकुल कपूर ने अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीता था। लेकिन अब वे पूरी तरह से बॉलीवुड से गायब हैं और एक अलग जीवनशैली अपना चुके हैं।
जुगल हंसराज:
‘मोहब्बतें’ और ‘पापा कहते हैं’ जैसी फिल्मों में नजर आए जुगल हंसराज अब एक्टिंग से दूरी बना चुके हैं। वे अमेरिका में एक कॉर्पोरेट जॉब कर रहे हैं और फिल्मी दुनिया से दूर हो गए हैं।
ममता कुलकर्णी:
90 के दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का नाम ड्रग्स माफिया से जुड़ने के बाद सुर्खियों में आया। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से पूरी तरह दूरी बना ली और अब वे लाइमलाइट से कोसों दूर हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….