स्कूटर की माइलेज तुरंत बढ़ा देगा ये स्पेयर पार्ट, एवरेज कम है तो अभी बदलें
बाइक की तुलना में स्कूटर की माइलेज कम ही रहती है। कम माइलेज के पीछे कई कारण भी होते हैं…जिसमें तकनीकी कारण से लेकर सर्विस और आपकी खराब राइड क्वालिटी भी जिम्मेदार है।जब स्कूटर का नया होता है तब कुछ महीनों तक उससे बढ़िया माइलेज मिलती है लकिन बाद में माइलेज कमी आने लगती है। लेकिन सिर्फ एक काम करने से स्कूटर की माइलेज में काफी फर्क पड़ सकता है। आइये जानते हैं..
यह भी पढ़ें…खरमास से पहले 2025 में शादियों के लिए 57 शुभ मुहूर्त! जानें कब होगा शुभ समय
एयर फ़िल्टर बदलो माइलेज बढ़ाओ
हर स्कूटर में एक एयर फ़िल्टर लगा होता है जिसे हर 2500-3000 किलोमीटर पर या तो साफ़ करवाना होता है। और हर 20,000 किलोमीटर पर बदलवाना पड़ता है। लेकिन अक्सर लोग इस छोटे से पार्ट लो नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन शायद आप नहीं जानते कि गंदे या खराब एयरफ़िल्टर से न सिर्फ स्कूटर की परफॉरमेंस खराब होती है बल्कि माइलेज तो बुरी तरह से गिर जाती है।
एक गंदा एयर फिल्टर आपकी स्कूटर के इंजन में हवा की मात्रा को सीमित करता है, जिसकी वजह से इंजन तक हवा ठीक से पहुंच नहीं पाती और फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। इतना ही नहीं इंजन को भी काफी नुकसान होने लगता है। ऐसे में यह जरूरी है कि समय पर एयर फ़िल्टर की सफाई जरूर है। जैसे हमारी बॉडी में फेंफडे काम करते हैं, इसलिए फ़िल्टर की रेगुलर जांच होना जरूरी है।
टेस्ट रिपोर्ट
TVS Jupiter 110 जसकी माइलेज 42-43 kmpl के हिसाब से मिल रही थी, लेकिन जब उसके गंदे एयर फ़िल्टर को जब साफ़ किया तो उसकी माइलेज में 2-3 किलोमीटर का फर्क देखने को मिला। अब चूंकि स्कूटर 20,000 किलोमीटर से ज्यादा चल चुका था तो उसके एयरफ़िल्टर लो बदल दिया। स्कूटर की माइलेज को फिर से टेस्ट किया गया तो हमें 48-50kmpl के हिसाब से माइलेज प्राप्त हुई। इस बारे में जब मैकेनिक से बात हुई तो पता चला कि एयर फ़िल्टर बदलने से माइलेज में बड़ा फर्क आता है।
बेहतर माइलेज के लिए क्या करें ?
अगर आप भी चाहते है कि आपका स्कूटर बढ़िया परफॉरमेंस के साथ अच्छी माइलेज भी मिले तो सबसे पहले आपको सर्विस समय पर करवानी होगी। स्कूटर की स्पीड 40-50kmpl के हिसाब से रखें। जरूरत से ज्यादा भारी सामान लेकर ना चलें। इतना ही नहीं टायर्स में हवा एक दम बराबर हो, इस बात का भी ध्यान आपको रखना होगा।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….