मुंबई के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 13 साल से नहीं मिट रहा ये ‘कलंक’

मुंबई के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 13 साल से नहीं मिट रहा ये ‘कलंक’

वेब-डेस्क :- मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नंबर 1 पर काबिज है। इन दोनों ही टीमों ने 5-5 खिताब अपने नाम किए हैं। 23 मार्च को जब चेपॉक में यह दोनों टीमें आमने-सामने हुईं तो मुंबई को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ MI ने अपने उस शर्मनाक रिकॉर्ड को बरकरार रखा है, जो पिछले 12 सीजन से चला आ रहा था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली ये टीम 13वें सीजन में भी पहला मैच जीतने में असफल रही। चेन्नई ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया और 4 विकेट से जीत के साथ सीजन का आगाज किया है।

https://x.com/folklorealm_ot5/status/1903863905363075312?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1903863905363075312%7Ctwgr%5Ed56c8c04ab745d9c91d5972020e7e4e01d9e179c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fipl-2025-csk-vs-mi-mumbai-indians-shameful-ipl-record-with-lose-13th-consecutive-opening-game%2F

मुंबई इंडियंस ने रखा शर्मनाक रिकॉर्ड को बरकरार
मुंबई इंडियंस का आईपीएल के इतिहास की पहली और इकलौती ऐसी टीम है, जिसने 13 सीजन का हर पहला मैच हारा है. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार फेल रहे, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे।

यह भी पढ़े …

चाय बनाकर न फेंके बची हुई चायपत्ती, करे ये घरेलू उपाय

4 कप्तान नहीं बदल पाए हार का सिलसिला
इतिहास पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस आखिरी बार 2012 में सीजन की शुरुआत जीत से कर पाई थी, तब टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था, लेकिन 2013 से लेकर 2025 तक मुंबई हर सीजन का पहला मैच हारती आ रही है। इस दौरान टीम के लिए 4 अलग-अलग कप्तानों ने मोर्चा संभाला, लेकिन यह दाग आज तक नहीं मिटा है। कोई भी कप्तान सीजन के पहले मैच में एमआई को जीत नहीं दिला पाया है।

https://x.com/thecricketgully/status/1903867978225189089?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1903867978225189089%7Ctwgr%5Ed56c8c04ab745d9c91d5972020e7e4e01d9e179c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fipl-2025-csk-vs-mi-mumbai-indians-shameful-ipl-record-with-lose-13th-consecutive-opening-game%2F

मुंबई इंडियंस के पहले मैच से हार का सिलसिला
2013- हार
2014- हार
2015- हार
2016- हार
2017- हार
2018- हार
2019- हार
2020- हार
2021- हार
2022- हार
2023- हार
2024- हार
2025- हार

चेन्नई ने रचिन रवींद्र और ऋतुराज की दमदार पारियों से जीता मुकाबला
अगर मैच की बात करें तो एमआई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 155 रन किए थे, चेन्नई सुपर किंग्स ने 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। रचिन रवींद्र ने 45 गेंदों में 65 रन बनाए और 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर चेन्नई को जीत दिलाई है, उनका स्ट्राइक रेट 144.44 रहा है। उनके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 26 गेंदों पर 53 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

क्रिकेट खेल समाचार