पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों ने मनाया होली उत्सव

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों ने मनाया होली उत्सव

रायपुर :- छत्तीसगढ़ रायपुर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, द्वारा पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में भव्य होली मिलन समारोह ‘रंग तरंग’ का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में विश्वविद्यालय सहित विभिन्न महाविद्यालयों से हजारों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का माध्यम बना है।

होली है भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ करने का अवसर
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा एवं महानगर मंत्री प्रथम फूटाने उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज में भाईचारे, एकता और भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ करने का अवसर भी है। विद्यार्थी परिषद सदैव ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करता है।

यह भी पढ़े …

केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ को मिली नई रिलीज़ डेट !

संगठन के प्रयास की हुई सराहना
हालांकि, कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव शैलेन्द्र पटेल ने साउंड सिस्टम बंद कराने के लिए लिखित में थाना प्रभारी को पत्र दिया। लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं समस्त छात्रों के विरोध एवं तत्काल आंदोलन के बाद इस पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और अंततः साउंड सिस्टम को पुनः चालू करने की अनुमति मिल गई।कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं और संगठन के इस प्रयास की सराहना की है।

कार्यक्रम का आयोजन भाग संयोजक आशीष सिन्हा और भाग मंत्री ओम साहू के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सुजल, रामजी, प्रदीप, प्रवीण, भूषण एवं राष्ट्रीय कला मंच संयोजिका रुचिका गौतम का विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे तक चला।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर