भोपाल में तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट पर

भोपाल में तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट पर

भोपाल :- भोपाल फर्जी धमकी से दहशत, साइबर सेल जांच में जुटी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस को ई-मेल के जरिए यह धमकी मिली, जिसके बाद तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जांच के बाद यह धमकी फर्जी निकली, लेकिन इसने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तीन स्कूलों को मिली धमकी, पुलिस ने छानबीन की बीते 21 दिनों में दूसरी बार भोपाल के स्कूलों को बम धमाके की धमकी दी गई है। टीटी नगर और गांधीनगर थाना क्षेत्र के तीन स्कूलों को टारगेट किया गया था। सेंट मैरी स्कूल में धमकी सुबह करीब 10:30 बजे ई-मेल आई, जिसमें दोपहर 2:45 बजे स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। केंद्रीय विद्यालय को भी मिला ई-मेल: इसी मेल में केंद्रीय विद्यालय को भी बम से उड़ाने की बात कही गई थी। पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल पर भी खतरे का साया: गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित इस स्कूल को भी ई-मेल के जरिए धमकी दी गई।

यह भी पढ़े ….JEE Mains परीक्षा का शेड्यूल जारी, 2 अप्रैल से शुरू होंगे एग्जाम – unique 24 news

पुलिस ने इन सभी स्कूलों में डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भेजकर सघन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने इसे झूठी अफवाह करार दिया। साइबर सेल की टीम जांच में जुटी  इस घटना के बाद साइबर क्राइम ब्रांच को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस ई-मेल के सोर्स का पता लगा रही है और धमकी भेजने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।

एफआईआर दर्ज, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी टीटी नगर और गांधीनगर थाना पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्कूलों की सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News खबरें अन्य राज्यों की मध्यप्रदेश