Site icon unique 24 news

CG News : ड्यूटी में लापरवाही करने वाले सरकारी स्कूल के तीन कर्मचारी सस्पेंड, आदेश जारी

बिलासपुर। शासकीय हाई स्कूल जरहाभाठा में लंबे समय से ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे तीन कर्मचारियों पर आखिरकार निलंबन की कार्रवाई हो गई है। इनमें एक महिला क्लर्क और दो भृत्य शामिल हैं, जिन्हें समय पर स्कूल न पहुंचने और अनुशासनहीनता के चलते सस्पेंड कर दिया गया है।

निलंबित कर्मचारियों में महिला क्लर्क सुषमा पांडेय और भृत्य रश्मि विश्वकर्मा एवं गीता राही शामिल हैं। बताया गया है कि ये तीनों कर्मचारी पिछले दो वर्षों से नियमित समय पर स्कूल नहीं आ रहे थे। विद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ द्वारा कई बार समझाइश दिए जाने के बावजूद तीनों के रवैये में कोई सुधार नहीं आया।

जानकारी के मुताबिक इन्हें समय पर ड्यूटी आना पसंद नहीं था और कोई रोक-टोक करें वो तो बिलकुल अस्वीकार था। चाहे स्कूल का प्राचार्य हो या स्टाफ बिना संस्था प्रमुख्य की अनुमति के वरिष्ठ कार्यालय में सबकी कम्प्लेन लेकर पहुंच जाते। अब यही तीनों शासकीय कर्मचारियों पर भारी पड़ा। जारी किए गए नोटिस में जवाब असंतोष पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले पर एक्शन लिया है।

यह भी पढ़े …

Naxal Encounter : सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 2 नक्सली ढेर, फायरिंग अब भी जारी

दरअसल, दो साल से महिला क्लर्क सुषमा पाण्डेय और भृत्य रश्मि विश्वकर्मा और गीता राही समय पर स्कूल नहीं आ रहे थे। तीनों को समय पर ड्यूटी आने के लिए स्कूल प्रचार्य और स्टाफ ने बार-बार समझाइश दी। लेकिन उनका रवैया नहीं बदला और सुधार की बजाए तीनों ने संस्था प्रमुख्य की अनुमति के बिना वरिष्ठ कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंच जाते थे। प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की, जिसके बाद तीनों कर्मचारियों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर डीईओ अनिल तिवारी ने कृत्य स्वेच्छाचारिता व सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण तीनों को निलंबित कर दिया।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version