Site icon unique 24 news

ढाबे में तीन दोस्तों का किया मर्डर,लाश के साथ सेल्फी फिर विक्ट्री साइन

धमतरी:- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार देर रात एक ढाबे में विवाद हुआ जिसके दौरान तीन दोस्तों की कुछ बदमाशों ने मिलकर हत्या कर दी। तीनों दोस्त रायपुर से धमतरी घूमने गए थे। धमतरी के अन्नपूर्णा ढाबे में खाना खा रहे बदमाशों के साथ उनका विवाद हो गया। जिसके बाद 7 से 8 बदमाशों ने मिलकर तीनों की हत्या कर दी।

यह भी पढ़े ….कलियुगी बेटे ने मां के साथ की गंदी हरकत, हो गई हत्या – unique 24 news

हत्या करने वाले इन बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद थे की इन्होंने लाश के साथ सेल्फी ली और विक्ट्री साइन दिखाते हुए जमकर फोटो क्लिक की। यही नहीं उसे शोसल मिडिया पर जारी भी किया | हलाकि हत्या के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्नपूर्णा ढाबे में बीती रात कुछ लोगों ने विवाद के बाद रायपुर निवासी तीन लोगों सुरेश तांडी, नितिन तांडी और आलोक ठाकुर की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।

धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि अभी तक की जांच में जानकारी मिली है कि सोमवार रात लगभग सवा 11 बजे कुछ युवकों ने ढाबे में खाना खाने के बाद ढाबे के कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की तथा उपद्रव मचाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक कार में सवार तीन युवक वहां खाना खाने पहुंचे तो उपद्रव कर रहे युवकों से उनका विवाद हो गया। इस दौरान उपद्रवियों ने कार सवार तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आज सुबह तक इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है तथा संदेही युवकों से पूछताछ की जा रही है। परिहार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा संदेही युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस जल्द ही इस संबंध में अधिक जानकारी देगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version