वेब-डेस्क :– छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार हो रही एनकाउंटर से नक्सलियों के पैर उखड़े हुए हैं। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मार्च 2026 तक नक्सलियों का खात्मा करने का संकल्प लेने की वजह से नक्सल भयभीत हैं। ऐसे में वो मुख्यधारा में शामिल राज्य सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठा रहे हैं। इसी क्रम में गरियाबंद जिले में 18 लाख के तीन इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर गरियाबंद जिले में 18 लाख के इनामी 3 नक्सलियों ने आत्मसर्मपण किया है। इन तीन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसर्मपण किया है।
यह भी पढ़े …
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर किया ट्वीट
इस मामले में प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर गरियाबंद जिले में 18 लाख के इनामी 3 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। नक्सलवाद के कुचक्र में फंसे लोग अब पुनः समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं, जो स्वागतेय है। हमारी सरकार इन लोगों के पुनरुत्थान के लिए तत्पर है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….