छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले तीन नए अतिरिक्त जज, शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले तीन नए अतिरिक्त जज, शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर को तीन नए अतिरिक्त न्यायाधीशों ने पद की शपथ ली। जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस राधा किशन अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल ने मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा के समक्ष अपने पद की शपथ ग्रहण की। यह समारोह हाईकोर्ट के कोर्ट हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें उच्च न्यायालय के सभी न्यायमूर्तियों की उपस्थिति रही।

नई दिल्ली से अधिसूचना जारी

गौरतलब है कि भारत सरकार के विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा 26 मार्च 2025 को इन नियुक्तियों को अधिसूचित किया गया था। इन तीनों न्यायाधीशों की नियुक्ति एक वर्ष की अतिरिक्त अवधि के लिए की गई है।

यह भी पढ़े ….

CG News : प्रॉपर्टी टैक्स भरने की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे भुगतान

समारोह में रही कानूनी बिरादरी की मौजूदगी

शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा, उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता, अधिवक्ता संघ के सदस्य, रजिस्ट्री अधिकारी, ज्युडिशियल एकेडमी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायिक अधिकारी शामिल रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़