Site icon unique 24 news

रायपुर से तीन नई फ्लाइट शुरू, विशाखापट्टनम के लिए भी उड़ान

छतीसगढ़ :-  स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से इंदौर, भोपाल और प्रयागराज के लिए तीन नई फ्लाइट शुरू हो गई हैं। रविवार को इन तीनों फ्लाइट्स में 319 यात्रियों ने सफर किया। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा समर शेड्यूल के तहत इन उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।

इंदौर-रायपुर-इंदौर फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेगी।

भोपाल-रायपुर-भोपाल फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी।

प्रयागराज-रायपुर-प्रयागराज फ्लाइट सप्ताह में 2 दिन उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़े …. दिलचस्प सवाल : आखिर क्यों पीले रंग के ही होते हैं सभी इमोजी? – unique 24 news

फ्लाइट में यात्रियों का आवागमन:

भोपाल से 52 यात्री रायपुर पहुंचे और 55 यात्रियों ने भोपाल के लिए वापसी की।

इंदौर की फ्लाइट से 60 यात्री रायपुर आए और 65 यात्री इंदौर गए।

प्रयागराज की फ्लाइट से 45 यात्री रायपुर आए और 42 यात्रियों ने प्रयागराज का सफर किया।

विशाखापट्टनम की फ्लाइट भी शुरू

इंडिगो एयरलाइंस 31 मार्च से रायपुर-विशाखापट्टनम फ्लाइट का संचालन भी शुरू करेगी।

समय:रायपुर से सुबह 8:50 बजे प्रस्थान, 10:20 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

विशाखापट्टनम से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान, दोपहर 12:30 बजे रायपुर पहुंचेगी।

किराया: शुरुआती किराया 3000 रुपये था, जो अब बढ़कर 5000 रुपये के करीब पहुंच गया है।

यात्रा अवधि: दोनों शहरों के बीच सफर मात्र 1 घंटे 15 मिनट में पूरा होगा।

रायपुर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाएं

नई फ्लाइट्स के मद्देनजर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया गया है:

चेक-इन और सिक्योरिटी काउंटर बढ़ाए गए

वेटिंग एरिया में बैठने की व्यवस्था में सुधार

फूड कोर्ट और कैफेटेरिया में नए विकल्प जोड़े गए

टैक्सी और कैब सर्विस में भी बढ़ोतरी

 यात्रियों की प्रतिक्रिया

यात्रियों ने फ्लाइट सेवा की सराहना की और बताया कि इससे समय और यात्रा खर्च में बचत होगी।

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version