Site icon unique 24 news

युवा संस्था में छात्रों के लिए आयोजित किया गया “टॉपर्स टॉक” कार्यक्रम

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज युवा संस्था द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एसएससी सीजीएल-2024 में चयनित छात्रों से संवाद कार्यक्रम टॉपर्स टॉक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य
कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए युवा के संस्थापक श्री एम राजीव ने कहा कि युवा के सदस्यों को सफल अथवा चयनित प्रतिभागियों से रूबरू होने से उन्हें अपनी तैयारियों में कमी को जानने का मौका मिलेगा, जिसे सुधार कर वे भी आगामी परीक्षा में सफल हो सकतें हैं।

आज के टॉपर्स टॉक कार्यक्रम में एसएससी सीजीएल -2024 के चयनित प्रतिभागी
श्री अभिषेक कुमार मिश्रा, रीवा (म.प्र.); श्री वासु दुबे, शाहपुरा, जिला-डिंडोरी(म.प्र.); श्री सौरभ सिंह, रीवा(म.प्र.) श्री शुभम सिंह, उन्नाव(उ.प्र.); एवं श्री प्रभांशु शुक्ला, सीधी(म.प्र.) उपस्थित हुए।

इन सभी सफल प्रतिभागियों का सम्मान सूत की माला, श्रीफल तथा पुष्प गुच्छ से युवा सदस्यों द्वारा किया गया।

असफलता के बाद निराशा नहीं
प्रथम वक्ता के रूप में श्री अभिषेक मिश्रा ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल, रीवा से हुई और उन्होंने अपना ग्रेजुएशन शासकीय होलकर कॉलेज, इंदौर से किया। भारतीय वायु सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने की इच्छा के कारण उन्होंने एनडीए, सीडीएस, एफकेट की परीक्षाओं की तैयारी और उनसे मिली सीख के कारण ही उन्होंने अपने पहले प्रयास में एसएससी सीजीएल-2024 परीक्षा में सफलता प्राप्त की। उन्होंने अपने सफलता के उदाहरण द्वारा कहा कि पहले प्रयास में प्राप्त की गई सफलता पहली नहीं होती बल्कि ये एक पूरी यात्रा होती है। इस संसार में हर कोई असफल होते है, लेकिन महत्त्वपूर्ण है कि हम कितनी जल्दी वापस उठ कर अपने अभ्यास में जुट जाएं। साथ ही उन्होंने रिवीजन के गुर भी बताए।

काम करते करते भी हो सकती है पढ़ाई
दूसरे वक्ता के रूप में श्री वासु दुबे ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही पढ़ाई के महत्व को समझा और इस कारण ही उनके दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा में 10 सीजीपीए स्कोर रहा है। इसीलिए उनका चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीन देश के प्रतिष्ठित रामजस कॉलेज में चयन हुआ, जहां से उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि पूर्व में उनका चयन आईबी, एलआईसी, नाबार्ड आदि में हुआ है। उन्होंने छात्रों को उनके सवालों के जवाब देते हुए कहा कि यदि आप अपनी आजीविका के लिए पढ़ाई के साथ कोई छोटी मोटी नौकरी भी करते हो तो आपको अपने काम को करते-करते ही 10- 12 घंटे की पढ़ाई 2 से 3 घंटे में पूरी करनी होगी।

जीवन में प्लानिंग का महत्त्व
तीसरी वक्ता के रूप में सौरभ सिंह जी के द्वारा अपने संघर्ष के द्वारा बारे में बताया गया कि उन्हें डिफेंस के क्षेत्र में जाना था लेकिन सफलता नहीं मिली। इसीलिए जीवन में प्लान भी का होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा प्रक्रिया में चलते रहिए, सिलेक्शन जरूर होगा। मैने भी करके दिखाया है आप भी कर सकते है।

यह भी पढ़े … खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रदेश स्तर पर सघन छापामार कार्यवाही – unique 24 news

जीतने की भूख, सफलता का मार्ग
चौथे वक्ता रूप में शुभम सिंह जी द्वारा अपने जीवन के के बारे में बताया कि उनके घर में किसी ने भी पढ़ाई नहीं की है, जीवन में सभी चीज बनी बनाई नहीं मिलती है आपको कमाना पड़ता है। सी.जी.एल. परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त करने से पहले भी मैने एयरफोर्स में और दिल्ली सचिवालय की परीक्षा में भी सफलता मिली थी। उन्होंने उपस्थित छात्रों से कहा कि आपको जीतने की भूख होनी चाहिए। Task wise पढ़ें Time wise नहीं । आपके माता- पिता आपको परीक्षाओं में सफल होने का दबाव नहीं डालते, वे सिर्फ आपसे उम्मीद ज्यादा रखते है बशर्तें आप भी उनको झूठे सपने न दिखाकर अपनी तैयारियों की वास्तविक स्थिति की जानकारी उन्हें दें।

टिके रहे अपने लक्ष्य में
अंतिम वक्ता के रूप में श्री प्रभांशु शुक्ला जी ने बताया कि शुरुआत में उनका लक्ष्य आईआईटी से बीटेक करना था, इसके लिए उन्होंने कोटा, राजस्थान जाकर कोचिंग की, किंतु उन्हें सफलता नहीं मिली। तदोपरांत उन्होंने प्राइवेट कॉलेज में इंजीनियरिंग में दाखिला लिया, किंतु कुछ ही समय पश्चात उसे छोड़ दिया। फिर बीसीए करने का सोचा, उसे भी पूरा करने में वे असफल रहे। कई असफलताओं को झेलने के बाद अंततोगत्वा उन्होंने एसएससी सीजीएल परीक्षा में मेरिट में चयनित हुए। उन्होंने अपने उदाहरण से उपस्थित छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि असफलता सिर्फ एक चुनौती है, इससे घबराना नहीं चाहिए। विपरीत परिस्थिति में भी अपने लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा निकट होने पर कम समय पर क्या चीज़ें आप पूरा कर सकते हो उसपर ध्यान देकर, उसे मजबूत बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए युवा के वरिष्ठ सदस्य श्री विकास सिंह ने कहा कि युवा के सदस्यों के लिए आज के कार्यक्रम में सफल सदस्यों के परीक्षा की तैयारी की रणनीति और उनके द्वारा पढ़े गए पुस्तक एवं सोशल मीडिया के चैनल और एप के जानकारी प्राप्त होने के कारण उनके सफल होने की संभावना बढ़ गई है।

आज के कार्यक्रम का संचालन युवा के सदस्यों सुश्री तृप्ति यादव एवं सुश्री सोनल साहू द्वारा किया गया।

अंत में आमंत्रित वक्ताओं ने भी युवा संस्था और श्री राजीव सर द्वारा युवाओं एवं समाज के लिए किए जा रहे अनुकरणीय कार्य की भूरी – भूरी प्रशंसा करते हुए युवा से जुड़े रहने और छात्रों को आगामी परीक्षाओं में सफल होने की शुभकामनाएं दी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version