पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो

पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो

गुना :- गुना की न जुल कॉलोनी में 26 साल के नरेंद्र रजक ने पारिवारिक तनाव के कारण ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार दोपहर करीब सवा दस बजे की बताई जा रही है। युवक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह अपनी मां और पत्नी के बीच लगातार चल रही परेशानी से परेशान होने की बात कही।

वीडियो में मार्मिक अपील की गई :- देर से पहले युवक ने अपने आखिरी वीडियो में कहा, “शादी करने से पहले अपनी मां और होने वाली पत्नी को जरूर मिलवा लेना। अगर दोनों के बीच तालमेल नहीं हुआ, तो मेरी तरह भी आत्महत्या करने की नौबत आ सकती है। युवाओं के इस 28 सेकंड के वीडियो को उनके परिवार वालों ने भी देखा और मनोरंजन के लिए बुलाया। लेकिन तब तक नरेंद्र ने ट्रेन की विफलता पर सिर झुकाकर जान दे दी थी। पुलिस को युवक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से हुई।

यह भी पढ़े ….8 मार्च से मणिपुर में मार्गों पर जनता की सुलभ आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी – unique 24 news

पारिवारिक विवाद बना कारण :- पुलिस के मुताबिक, नरेंद्र अपनी मां और पत्नी के बीच आए दिन होने वाले झगड़ों से बेहद परेशान थे। मानसिक तनाव के कारण उसने उठाया आत्मघाती कदम। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्सैल से पूछताछ कर रही है।

समाज के लिए चेतावनी :- यह घटना एक गंभीर संदेश है कि शादी से पहले परिवार के बीच सामंजस्य बिठाना बेहद जरूरी है। परिवार से तनाव से बचने के लिए बातचीत और समझदारी का होना जरूरी है, ताकि ऐसी यादें यादें ताजा हो जाएं।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें…।

यूनिक 24 भारत – यूट्यूब

Blog Breaking News देश दुनियां