Site icon unique 24 news

मासूम से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी चाचा को 22 अप्रैल तक भेजा गया जेल

दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी और हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दिल दहला देने वाले इस जघन्य अपराध के आरोपी चाचा सोमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 22 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने वारदात को घर की छत पर बने एक कमरे में अंजाम दिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने पहले मासूम के साथ दरिंदगी की कोशिश की और फिर उसे सिगरेट से जलाया। पीड़िता ने दर्द और पीड़ा के चलते दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी बच्ची के साथ अत्याचार की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े ….

दुर्ग रेप-हत्याकांड : कांग्रेस ने बनाई पांच सदस्यीय जांच समिति, संगीता सिन्हा को सौंपी कमान

मामला सामने आने के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश और दुख का माहौल है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म हत्या और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और पीड़िता के परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा प्रशासन द्वारा दिलाया गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version